Markets

Stocks to Watch: सोमवार 22 सितंबर को इन 12 स्टॉक्स पर रखें नजर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: सोमवार 22 सितंबर को इन 12 स्टॉक्स पर रखें नजर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Last Updated on September 21, 2025 16:49, PM by Pawan

Stocks to Watch: सोमवार, 22 सितंबर को शेयर बाजार में कई अहम अपडेट्स और कॉर्पोरेट डील्स निवेशकों की नजर में रहेंगे। आईटी कंपनियों से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑयल, फार्मा और रियल एस्टेट सेक्टर तक कई बड़े ऐलान हुए हैं। इनमें नए ऑर्डर, निवेश और सरकारी समझौते शामिल हैं। आइए जानते हैं कि सोमवार के कारोबारी सत्र में किन कंपनियों के स्टॉक्स निवेशकों और ट्रेडर्स के रडार पर रहेंगे।

व्हाइट हाउस ने साफ किया है कि 1 लाख डॉलर (करीब 88 लाख रुपये) की H-1B वीजा फीस सिर्फ नए आवेदनों पर लागू होगी। इसके बावजूद यह चिंता बनी हुई है कि TCS, विप्रो, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टेक महिंद्रा जैसी कंपनियां इन अतिरिक्त लागतों को पूरी तरह ग्राहकों पर डाल पाएंगी या नहीं। इस वजह से आईटी सेक्टर पर दबाव बरकरार रह सकता है।

 

सरकारी कंपनी HUDCO ने NBCC के साथ चार कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट को अंजाम देने के लिए समझौता किया है। ये प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात और दिल्ली में होंगे। समझौता 19 सितंबर 2025 को नई दिल्ली में HUDCO के सीएमडी संजय कुलश्रेष्ठ और NBCC के सीएमडी केपी महादेवस्वामी ने वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में किया।

ब्रिगेड एंटरप्राइजेज के नॉर्थ-वेस्ट बेंगलुरु स्थित ट्विन टावर्स प्रोजेक्ट में मणिपाल एजुकेशन एंड मेडिकल ग्रुप इंटरनेशनल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की श्रुति पाई ने 126 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह निवेश शहर के कमर्शियल रियल एस्टेट बाजार में मजबूत भरोसे का संकेत देता है।

नेटवेब टेक्नोलॉजीज ने 450 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर हासिल किया है। इसके तहत टायरन एआई जीपीयू-एक्सेलरेटेड सिस्टम सप्लाई किए जाएंगे। प्रोजेक्ट का कामकाज वित्त वर्ष 2026 के अंत तक पूरा होगा।

Swan Defence and Heavy Industries

SDHI ने गुजरात मेरीटाइम बोर्ड के साथ 4,250 करोड़ रुपये का समझौता किया है। इसके तहत पिपावाव पोर्ट शिपयार्ड को आधुनिक बनाया जाएगा, क्षमता बढ़ाई जाएगी और देश की समुद्री सप्लाई चेन को मजबूत किया जाएगा। इसके अलावा 200 करोड़ रुपये का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी स्थापित होगा, जहां सालाना 1,000 से ज्यादा युवाओं को शिपबिल्डिंग और डिजाइन की ट्रेनिंग दी जाएगी।

सरकारी तेल कंपनी ने राजस्थान की RVUNL के साथ 1.2 गीगावॉट रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट डेवलप करने के लिए ज्वाइंट वेंचर पर हस्ताक्षर किए हैं। यह कदम कंपनी की ग्रीन एनर्जी पहल को और मजबूत करेगा।

स्टील पाइप्स निर्माता कंपनी ने महाराष्ट्र सरकार के साथ 3,135 करोड़ रुपये का समझौता ज्ञापन साइन किया है। इसके तहत गढ़चिरोली में एक इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट स्थापित किया जाएगा। राज्य सरकार ने प्रोत्साहन और मंजूरी के माध्यम से सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

PNC इंफ्राटेक को बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्प से 495.5 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इसके तहत हथौरी-अटरार-बवंगामा-औराई मार्ग पर 21.3 किलोमीटर लंबे पुल और एप्रोच रोड का निर्माण किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट ईपीसी मोड में तीन साल में पूरा होगा।

आईटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी रेडिंगटन ने शनिवार को बताया कि उसकी तुर्की स्थित स्टेप-डाउन सब्सिडियरी Arena Bilgisayar ने करीब 8 मिलियन डॉलर का समझौता किया है। इसके तहत इसकी यूनिट Arena Connect का डिवाइस डिस्ट्रीब्यूशन और सप्लाई एग्रीमेंट तुर्की की कंपनी Datagate Bilgisayar को ट्रांसफर किया जाएगा।

फार्मा दिग्गज ल्यूपिन को उसके पुणे स्थित बायोटेक प्लांट पर अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर US FDA की जांच के बाद चार आपत्तियां मिली हैं। ये ऑब्जर्वेशन एक विशेष दवा को मंजूरी देने से पहले की गई इंस्पेक्शन के दौरान सामने आए।

पिरामल एंटरप्राइजेज ने जानकारी दी है कि उसकी सीएफओ और की मैनेजेरियल पर्सन (KMP) उपमा गोयल 30 सितंबर 2025 को पद छोड़ देंगी। उन्होंने जुलाई में करियर लक्ष्यों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया था। यह फैसला ऐसे समय आया है जब हाल ही में NCLT मुंबई बेंच ने कंपनी और पिरामल फाइनेंस लिमिटेड के मर्जर को मंजूरी दी है।

 

Shipping Corporation of India

सरकारी शिपिंग कंपनी ने भारत की तीन बड़ी ऑयल कंपनियों- BPCL, HPCL और IOC के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किया है। यह साझेदारी देश में ऊर्जा लॉजिस्टिक्स नेटवर्क को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभा सकती है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top