Last Updated on September 21, 2025 13:42, PM by Pawan
Market Outlook: बीता हफ्ता भारतीय शेयर बाजार ने सकारात्मक रिटर्न दिया. इस दौरान निफ्टी 0.85% बढ़कर 25,327.05 और सेंसेक्स 721.53 अंक या 0.88% की मजबूती के साथ 82,626.23 पर था. अगला हफ्ता भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद अहम होने वाला है. कुछ बड़े फैसले और अपडेट्स आ रहे हैं जो कि बाजार की तेजी या गिरावट तय कर सकते हैं.
किन‑किन बातों पर होगी नजर
GST 2.0 हो रहा है लागू
गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) का नया फ्रेमवर्क 22 सितंबर से लागू हो रहा है. इसके तहत मौजूदा टैक्स स्लैब की संख्या चार- 5%, 12%, 18% और 28% से घटकर दो – 5% और 18% रह जाएगी. इसके साथ ही सरकार ने कई चीजों पर टैक्स काफी कम किया है, जिसका फायदा भी इसी दिन से आम लोगों को मिलना शुरू हो जाएगा.
H‑1B वीजा फीस में बदलाव
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से एच-1बी वीजा की फीस को बढ़ाकर एक लाख डॉलर कर दिया गया है. एच-बी वीजा पर बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिका में काम करते हैं. इससे वहां की टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री के भी बड़े पैमाने पर प्रभावित होने की संभावना है. हालांकि, ट्रंप प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह फीस केवल वन टाइम होगी और नए H-1B Visa पर लागू होगी.
भारत‑अमेरिका ट्रेड डील
भारत-अमेरिका ट्रेड डील (India-US Trade Deal) को लेकर अगले हफ्ते आने वाले किसी भी अपडेट का असर बाजार पर देखने को मिल सकता है. ट्रेड डील के लिए अमेरिकी प्रतिनिधि मंडल भारत आया हुआ है. वहीं, सरकार की ओर से भी स्पष्ट किया जा चुका है कि दोनों देशों के बीच बातचीत एक सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है.
बीते हफ्ते कैसा रहा बाजार?
बीता हफ्ता भारतीय शेयर बाजार ने पॉजिटिव रिटर्न दिया. इस दौरान निफ्टी 0.85 फीसदी और सेंसेक्स 721.53 अंक बढ़ा. 15-19 सितंबर तक के कारोबारी सत्र में निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 4.83% की बढ़त के साथ टॉप पर था. इसके अलावा निफ्टी रियल्टी ने 4.43%, निफ्टी एनर्जी ने 2.31%, निफ्टी पीएसई ने 2.19% और निफ्टी सर्विसेज ने 0.95% का रिटर्न दिया.
FII की बिकवाली जारी
बीते हफ्ते विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 1,327.38 करोड़ रुपए की इक्विटी में बिकवाली की, जो कि पिछले कई कारोबारी हफ्तों में एफआईआई की बिकवाली का सबसे निचला स्तर है. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने इक्विटी में निवेश जारी रखा और 11,177.37 करोड़ रुपए का निवेश किया.
खबर से जुड़ा FAQs
Q1. GST 2.0 क्या है और कब से लागू हो रहा है?
GST का नया टैक्स फ्रेमवर्क है, जो 22 सितंबर 2025 से लागू होगा.
Q2. H-1B वीजा पर नया शुल्क क्या है?
ट्रंप ने नए H-1B वीजा के लिए $1,00,000 (की एकमुश्त फीस तय की है.
Q3. भारत-अमेरिका ट्रेड डील की क्या स्थिति है?
अमेरिका से एक व्यापार प्रतिनिधिमंडल भारत आया है और बातचीत सकारात्मक दिशा में बढ़ रही है.
Q4. अगले हफ्ते बाजार की दिशा क्या होगी?
बाजार की चाल मुख्य रूप से इन बातों पर निर्भर करेगी- H-1B वीजा फीस, GST रिफॉर्म्स.
(
