India

H-1B Visa: ‘काफी मुश्किल होगी…’, ट्रंप के H-1B वीजा के फैसले पर भारत सरकार ने दी पहली प्रतिक्रिया

H-1B Visa: ‘काफी मुश्किल होगी…’,  ट्रंप के H-1B वीजा के फैसले पर भारत सरकार ने दी पहली प्रतिक्रिया

Last Updated on September 21, 2025 22:06, PM by Pawan

H-1B Visa: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने H-1B वीजा की फीस में बड़ा इजाफा कर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने शुक्रवार को अचानक एच-1बी वीज़ा की फीस 1 लाख डॉलर (करीब 88 लाख रुपये) करने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि यह नया नियम 21 सितंबर 2025 से लागू होगा। बता दें कि ट्रंप के इस फैसले से अमेरिका में काम करने वाले भारतीय प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स पर सीधा प्रभाव पड़ेगा। इस बीच भारत सरकार का इस पर बयान आया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि अमेरिकी अधिकारी ही इसका समाधान निकाल सकते हैं।

भारत ने कही ये बात

विदेश मंत्रालय ने कहा कि, यह कदम परिवारों में अस्थिरता और मानवीय संकट पैदा कर सकता है। विदेश मंत्रालय ने बयान में बताया कि उसने वीजा प्रोग्राम में किए जा रहे बड़े बदलावों की खबरों पर ध्यान दिया है। साथ ही उद्योग जगत और अन्य शेयरहोल्डर्स से चर्चा कर इस फैसले के सभी असर का आकलन किया जा रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि सरकार ने अमेरिकी एच-1बी वीजा पर प्रस्तावित नए प्रतिबंधों से जुड़ी रिपोर्टों पर ध्यान दिया है। उन्होंने बताया कि इस फैसले के असर का अध्ययन सभी संबंधित पक्षों द्वारा किया जा रहा है। भारतीय उद्योग जगत ने भी इसका प्रारंभिक विश्लेषण पेश किया है और कार्यक्रम से जुड़ी कई गलतफहमियों को दूर किया है।

विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि इस कदम से परिवारों पर असर पड़ सकता है और मानवीय समस्याएं खड़ी हो सकती हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि अमेरिकी अधिकारी इन चुनौतियों का समाधान ढूंढेंगे। मंत्रालय ने उम्मीद जताई कि अमेरिकी अधिकारी इन परेशानियों का समाधान निकालेंगे। साथ ही ये भी कहा कि भारत और अमेरिका दोनों ही इनोवेशन और क्रिएटीविटी में साझेदारी रखते हैं। इसलिए जरूरी है कि दोनों देश मिलकर आगे बढ़ने का सही रास्ता खोजें।

बता दें कि, अमेरिका अब H-1B वीजा के लिए हर साल एक लाख डॉलर (करीब 88 लाख रुपए) एप्लिकेशन फीस वसूलेगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को व्हाइट हाउस में इस ऑर्डर पर साइन किए। नए चार्ज 21 सिंतबर से लागू होंगे। ट्रंप ने अपने इस फैसले से साफ कर दिया है कि इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी ।H-1B वीजा का सबसे ज्यादा 72 प्रतिशत भारतीय इसका इस्तेमाल करते हैं। अब वीजा फीस बढ़ने से करीब 3 लाख से ज्यादा भारतीयों पर इसका सीधा असर पड़ेगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top