Uncategorized

GST Rate Cut: पतंजलि फूड्स का बड़ा ऐलान, हर प्रोडक्ट हुआ सस्ता, कंपनी ने जारी की नए रेट्स की पूरी लिस्ट

GST Rate Cut: पतंजलि फूड्स का बड़ा ऐलान, हर प्रोडक्ट हुआ सस्ता, कंपनी ने जारी की नए रेट्स की पूरी लिस्ट

Last Updated on September 21, 2025 22:04, PM by Pawan

 

पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने शुक्रवार को ऐलान किया कि कंपनी ने अपने पूरे पोर्टफोलियो में एमआरपी घटाने का फैसला किया है. इसमें फूड और नॉन-फूड दोनों कैटेगरी शामिल हैं. कंपनी ने साफ कहा है कि वह सरकार की ओर से किए गए जीएसटी सुधारों का पूरा फायदा उपभोक्ताओं (Consumers) तक पहुंचाएगी.

इस घोषणा के बाद अब सोया प्रोडक्ट्स (Soy Products), बिस्किट्स (Biscuits), नूडल्स (Noodles), दंतकांति (Dant Kanti) टूथपेस्ट, केशकांति (Kesh Kanti) हेयर प्रोडक्ट्स, हेल्थ जूस (Health Juice), घी (Ghee) और बॉडी क्लींजर (Body Cleanser) सब कुछ पहले से सस्ते दाम पर मिलेगा.

सोया प्रोडक्ट्स के दाम में कमी

पतंजलि ने अपने पॉपुलर न्यूट्रेला और सोयम (Nutrela & Soyumm) रेंज में दाम घटाए हैं. कंपनी ने कहा है कि छोटे पैक पर भी कीमत वही रहेगी, लेकिन पैक का वज़न बढ़ाकर ग्राहकों को ज्यादा वैल्यू दी जाएगी.

प्रोडक्ट पुरानी कीमत नई कीमत
Nutrela चंक्स/ग्रेन्यूल्स 1Kg ₹210 ₹190
Nutrela चंक्स/ग्रेन्यूल्स 200g ₹50 ₹47
Soyumm 1Kg ₹150 ₹140
Soyumm 200g ₹60 ₹57

बिस्किट्स और कुकीज के नए दाम

 

बिस्किट्स और कुकीज (Biscuits & Cookies) भी अब सस्ते मिलेंगे.

    • दूध बिस्किट (35g): ₹5 → ₹4.50

 

    • दूध बिस्किट (70g): ₹10 → ₹9

 

    • क्रंची कोकोनट कुकीज (40g): ₹5 → ₹4.50

 

    • आरोग्य बिस्किट (75g): ₹10 → ₹9

 

    • क्रीमफीस्ट चोको (35g): ₹5 → ₹4.50

 

    • मैरी बिस्किट (225g): ₹30 → ₹27

 

नूडल्स पर भी घटे दाम

पसंदीदा पतंजलि ट्विस्टी टेस्टी नूडल्स (Patanjali Noodles) और आटा नूडल्स (Atta Noodles) पर भी कीमत कम की गई है.

प्रोडक्ट पुरानी कीमत नई कीमत
ट्विस्टी टेस्टि नूडल्स (50g) ₹10 ₹9.35
आटा नूडल्स चटपटा (60g) ₹12 ₹11.25

दंतकांति रेंज: टूथपेस्ट और ओरल केयर

पतंजलि की दंतकांति (Dant Kanti) रेंज में भी भारी कटौती हुई है.

    • नेचुरल टूथपेस्ट 200g: ₹120 → ₹106

 

    • डी.सी एडवांस 100g: ₹90 → ₹80

 

    • मेडिकेटेड ओरल जेल 100g: ₹45 → ₹40

 

केशकांति रेंज: हेयर ऑयल और शैंपू

हेयर केयर प्रोडक्ट्स (Hair Care Products) पर भी अब ग्राहकों का खर्च कम होगा.

    • केशकांति आंवला हेयर ऑयल 100ml: ₹48 → ₹42

 

    • हेयर क्लींजर (रीठा, एलोवेरा, शिकाकाई आदि): ₹120 → ₹106

 

    • हेयर क्लींजर नेचुरल 180ml: ₹100 → ₹89

 

हेल्थ और वेलनेस प्रोडक्ट्स

पतंजलि के हेल्थ ड्रिंक्स और सप्लीमेंट्स (Health & Wellness) भी अब सस्ते हो गए हैं.

प्रोडक्ट पुरानी कीमत नई कीमत
आंवला जूस 1L ₹150 ₹140
गिलोय जूस 500ml ₹90 ₹84
करेला-जामुन जूस 500ml ₹150 ₹140
बादाम पाक 500g ₹275 ₹257
च्यवनप्राश 1Kg ₹360 ₹337

घी और बॉडी क्लींजर भी हुए किफायती

गाय का घी (Cow Ghee) और बॉडी क्लींजर (Body Cleanser) में भी दाम घटाए गए हैं.

    • काऊ घी 900ml: ₹780 → ₹731

 

    • काऊ घी 450ml: ₹420 → ₹393

 

    • नीम कांती बॉडी क्लींजर 75g: ₹25 → ₹22

 

    • एलोवेरा/नीम/हल्दी क्लींजर 45g: ₹10 → ₹9

 

Conclusion

पतंजलि फूड्स का यह फैसला उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है. सोया प्रोडक्ट्स से लेकर घी और ओरल केयर तक, अब हर कैटेगरी में सस्ती दरों पर सामान मिलेगा. सरकार के जीएसटी सुधारों का पूरा फायदा आम आदमी तक पहुंचाकर पतंजलि ने एक बार फिर साबित किया है कि वह “वैल्यू फॉर मनी” और “क्वालिटी फॉर ऑल” के विजन पर काम कर रही है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top