Uncategorized

बाजार खुलने पर इस नवरत्न PSU स्टॉक पर रखें नजर, वीकेंड में मिला है ₹117 करोड़ का वर्क ऑर्डर

बाजार खुलने पर इस नवरत्न PSU स्टॉक पर रखें नजर, वीकेंड में मिला है ₹117 करोड़ का वर्क ऑर्डर

Last Updated on September 21, 2025 15:33, PM by Pawan

Navratna PSU Stock: वीकेंड में सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी NBCC पर बड़ा अपडेट आया है. BSE 500 में शामिल नवरत्न कंपनी एनबीसीसी को एक सरकारी कंपनी से 117 करोड़ रुपए का वर्क ऑर्डर मिला है. कंपनी को यह ऑर्डर वीकेंड में मिले हैं. इसलिए, सोमवार को बाजार खुलने पर शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. लास्ट सेशन में शेयर 0.96 फीसदी बढ़कर 110.83 रुपए पर बंद हुआ.

क्या है ऑर्डर?

रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक NBCC ने हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HUDCO) के साथ 19 सितंबर 2025 को एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते के तहत NBCC को HUDCO से कुल ₹117 करोड़ के अलग-अलग प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी वर्क मिले हैं.

प्रोजेक्ट डीटेल

    • कौशाम्बी, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश)- ₹23.08 करोड़ मूल्य के एक कमर्शियल प्लॉट का विकास.

 

    • पंचकुला (हरियाणा)- हुडको के भूखंड का विकास, जिसकी लागत ₹26.92 करोड़ है.

 

    • अहमदाबाद (गुजरात)- हुडको के क्षेत्रीय कार्यालय में ₹63.36 करोड़ की परियोजना लागत से अतिरिक्त ब्लॉकों का निर्माण.

 

    • नई दिल्ली- एशियाई खेल गांव परिसर (AGVC) में ₹3.65 करोड़ की लागत से फ्लैटों का पुनर्निर्माण.
स्थान परियोजना लागत (₹ करोड़ में)
कौशांबी, गाज़ियाबाद (उत्तर प्रदेश) कमर्शियल प्लॉट का विकास ₹23.08 करोड़
पंचकूला, हरियाणा HUDCO के प्लॉट का विकास ₹26.92 करोड़
अहमदाबाद, गुजरात HUDCO क्षेत्रीय कार्यालय में अतिरिक्त ब्लॉक का निर्माण ₹63.36 करोड़
नई दिल्ली एशियन गेम्स विलेज कॉम्प्लेक्स में फ्लैटों का पुनर्निर्माण ₹3.65 करोड़
कुल परियोजना मूल्य ₹117 करोड़

क्या है इन प्रोजेक्ट्स का उद्देश्य?

इन सभी प्रोजेक्ट्स का उद्देश्य शहरी विकास को बढ़ावा देना है और HUDCO के अलग-अलग परिसरों का आधुनिकीकरण करना है. NBCC इन प्रोजेक्ट्स को प्रोमेज्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC) मॉडल के तहत पूरा करेगी, यानी कंपनी कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट वर्क की योजना, निगरानी और निष्पादन का जिम्मा संभालेगी.

NBCC की ऑर्डर बुक ₹1.20 लाख करोड़ के पार

NBCC ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ₹2,412 करोड़ के नए प्रोजेक्ट्स हासिल किए हैं. कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 30 जून 2025 तक ₹1,20,307 करोड़ रही.

जरूरी बातें

    • सभी प्रोजेक्ट HUDCO द्वारा आवंटित किए गए हैं, जो एक सरकारी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है.

 

    • ये प्रोजेक्ट्स NBCC के सामान्य व्यावसायिक कार्यों का हिस्सा हैं.

 

    • इनमें कोई भी रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन शामिल नहीं है.

 

क्या करती है कंपनी?

NBCC एक नवरत्न सरकारी कंपनी है, जो देशभर में निर्माण, पुनर्विकास और परियोजना प्रबंधन सेवाएं प्रदान करती है. HUDCO के साथ यह साझेदारी कंपनी की सरकारी परियोजनाओं में मजबूत पकड़ और विशेषज्ञता को और पुख्ता करती है.

 

शेयर का प्रदर्शन

नवरत्न पीएसयू स्टॉक 52 वीक हाई 130.60 रुपये है, जो इसने 9 जून 2025 को बनाया था. वहीं, 52 वीक लो 70.82 रुपए है, जो 3 मार्च 2025 को टच किया था. निचले स्तर से शेयर में 56 फीसदी से ज्यादा की बढ़त आई है. शेयर का प्रदर्शन देखें तो 2 हफ्ते में यह 8.35 फीसदी और 6 महीने में 33 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है. इस साल शेयर अब तक 19 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है.

हालांकि, पिछले एक साल में इसमें 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. जबकि पिछले 2 वर्ष में इसने 183 फीसदी, 3 वर्ष में 397 फीसदी और 5 साल में 545 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top