Last Updated on September 20, 2025 13:35, PM by Pawan
DA Hike: ये दिवाली केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खास रहने वाली है। सरकार कर्मचारियों को दो खुशखबरी दे सकती है। पहला महंगाई भत्ते (DA) में तीन फीसदी की बढ़ोतरी सरकार कर सकती है। दूसरा 8वें वेतन आयोग की दिशा में उठाए जा रहे कदम को लेकर अपडेट आ सकते हैं। अक्टूबर 2025 में सरकार 3 फीसदी डीए बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। फिलहाल कर्मचारियों और पेंशनर्स को 55 फीसदी डीए मिल रहा है। सरकार के बढ़ोतरी किये जाने के बाद यह बढ़कर 58 फीसदी हो जाएगा।
1.2 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा
इस बढ़ोतरी से 1.2 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनर्स को सीधा लाभ होगा। त्योहारों के मौसम में सैलरी बढ़ने पर खर्च करने की क्षमता भी बढ़ेगी। यही कारण है कि दशहरा और दिवाली के आसपास सरकार अक्सर कर्मचारियों को राहत देती है।
साल में दो बार होता है DA रिवीजन किया जाता है।
जनवरी से जून के लिए
जुलाई से दिसंबर के लिए
इस साल मार्च 2025 में सरकार ने जनवरी-जून की पीरियड के लिए डीए को 2 फीसदी बढ़ाया था। इसके बाद डीए 53 फीसदी से 55 फीसदी हुआ। अब जुलाई-दिसंबर के पीरियड के लिए 3 फीसदी बढ़ाने पर विचार हो रहा है।
पेंशन पर कैसा होगा असर?
डीए का असर सीधे सैलरी और पेंशन पर पड़ता है क्योंकि इसका कैलकुलेशन बेसिक सैलरी या बेसिक पेंशन के आधार पर किया जाता है। उदाहरण के लिए अगर किसी पेंशनर की बेसिक पेंशन 9,000 रुपये है तो अभी 55% डीए के हिसाब से उन्हें 4,950 रुपये मिलते हैं। यानी कुल पेंशन 13,950 रुपये बनती है। अगर डीए 58% हो गया तो डीए 5,220 रुपये हो जाएगा और कुल पेंशन 14,220 रुपये तक पहुंच जाएगी। यानी करीब 270 रुपये का फायदा मिलेगा।
क्यों खास है यह बढ़ोतरी?
त्योहारों पर बोनस और वेतन के साथ-साथ डीए में बढ़ोतरी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए राहत लेकर आती है। महंगाई के मौजूदा दौर में यह बढ़ोतरी न केवल उनकी जेब को थोड़ी राहत देगी, बल्कि त्योहारों पर खर्च करने की क्षमता भी बढ़ाएगी। सरकार का यह कदम त्योहारों से पहले कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी साबित हो सकता है।
