Last Updated on September 20, 2025 13:28, PM by Pawan
Railway PSU Stock: रेलवे कंसल्टेंसी और इंजीनियरिंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनी राइट्स लिमिटेड को महारत्न पीएसयू एनटीपीसी से एक नया ऑर्डर मिला है. कंपनी ने शुक्रवार (19 सितंबर) को शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि उसे देशभर के एनटीपीसी पावर प्लांट्स में डीजल लोकोमोटिव की लीज पर आपूर्ति के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिला है.
कितने करोड़ का मिला ऑर्डर?
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, सरकारी रेलवे कंपनी राइट्स को एनटीपीसी से ₹78.65 करोड़ का ऑर्डर मिला है.
कॉन्ट्रैक्ट का दायरा और अवधि क्या है?
-
- यह कॉन्ट्रैक्ट रेट कॉन्ट्रैक्ट के रूप में साइन हुआ है.
-
- इनिशियल वैल्यू ₹78.65 करोड़ तय की गई है, हालांकि अंतिम ऑर्डर का कीमत अलग-अलग एनटीपीसी पावर स्टेशनों की वास्तविक जरूरतों पर निर्भर करेगा.
-
- यह कॉन्ट्रैक्ट 19 सितंबर 2027 तक पूरा किया जाएगा.
एक नजर में ऑर्डर की डीटेल्स
विवरण | जानकारी |
---|---|
ऑर्डर देने वाली इकाई का नाम | NTPC लिमिटेड |
ऑर्डर की मुख्य शर्तें व विवरण | डीजल लोकोमोटिव्स को लीज़ पर लेने के लिए रेट कॉन्ट्रैक्ट |
कॉन्ट्रैक्ट घरेलू या अंतरराष्ट्रीय इकाई द्वारा दिया गया | घरेलू इकाई |
ऑर्डर/कॉन्ट्रैक्ट का स्वरूप | डीजल लोकोमोटिव्स को लीज़ पर लेने के लिए रेट कॉन्ट्रैक्ट |
घरेलू या अंतरराष्ट्रीय | घरेलू |
क्या करती है रेलवे पीएसयू?
RITES एक नवरत्न पीएसयू है. कंपनी रेल, सड़क, बंदरगाह, और शहरी परिवहन समेत कई क्षेत्रों में कंसल्टेंसी और इंजीनियरिंग सेवाएं देती है. इसके पास भारत के अलावा वैश्विक स्तर पर भी प्रोजेक्ट्स का अनुभव है.
NTPC का बिजनेस क्या है?
NTPC लिमिटेड देश की सबसे बड़ी एनर्जी कंपनी है, जो अपने सब्सिडियरी, असोसिएट्स और ज्वाइंट वेंचर्स के साथ बिजली उत्पादन और बिक्री में अग्रणी है. कंपनी का मुख्य व्यवसाय बिजली उत्पादन है, लेकिन यह कंसल्टेंसी, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, एनर्जी ट्रेडिंग, ऑयल एंड गैस एक्सप्लोरेशन और कोल माइनिंग जैसे क्षेत्रों में भी काम करती है
कंपनी पर क्या होगा असर?
यह ऑर्डर RITES के ऑर्डर बुक को और मजबूती देगा तथा कंपनी की दीर्घकालिक ग्रोथ संभावनाओं को बल मिलेगा. दूसरी ओर, NTPC के लिए यह कॉन्ट्रैक्ट अपने पावर प्लांट्स में लॉजिस्टिक और ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट को और बेहतर बनाने में मदद करेगा.
ऑर्डर बुक कितना है?
वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में राइट्स लिमिटेड की ऑर्डर बुक 8790 करोड़ रुपए हो गई है. कंपनी के पास कंसल्टेंसी के 2903 करोड़ रुपए के ऑर्डर हैं.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
सवाल: RITES को NTPC से किस तरह का ऑर्डर मिला है?
डीज़ल लोकोमोटिव्स को लीज़ पर उपलब्ध कराने का ऑर्डर मिला है.
सवाल: इस कॉन्ट्रैक्ट की कुल वैल्यू कितनी है?
कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू ₹78.65 करोड़ है.
सवाल: यह कॉन्ट्रैक्ट कब तक पूरा होगा?
इस कॉन्ट्रैक्ट को 19 सितंबर 2027 तक पूरा किया जाएगा.
सवाल: इस कॉन्ट्रैक्ट से RITES को क्या फायदा होगा?
कंपनी की ऑर्डर बुक मजबूत होगी. लंबे समय के लिए राजस्व सुनिश्चित होगा.
सवाल: इस कॉन्ट्रैक्ट से NTPC को क्या फायदा होगा?
पावर प्लांट्स के लिए लोकोमोटिव ट्रांसपोर्टेशन सुविधाएं बेहतर होंग
