Markets

कंपनी ने अचानक बंद किया यह कारोबार, शेयर बेचने की मच गई होड़, लगातार तीसरे दिन लगा 5% लोअर सर्किट

कंपनी ने अचानक बंद किया यह कारोबार, शेयर बेचने की मच गई होड़, लगातार तीसरे दिन लगा 5% लोअर सर्किट

Last Updated on September 20, 2025 7:41, AM by Khushi Verma

Dreamfolks Services Shares: ड्रीमफोक्स सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों में आज 19 सितंबर को लगातार तीसरे दिन भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर कारोबार शुरू होते ही 5% गिरकर अपनी लोअर सर्किट सीमा में आ गए। पिछले तीन दिनों से इस शेयर में लगातार लोअर सर्किट लग रहा है। इस दौरान इसका भाव करीब 14.65 फीसदी तक टूट चुका है।

इसके साथ ही ड्रीमफोक्स सर्विसेज के शेयरों का भाव अप गिरकर 118.28 रुपये पर आ गया है, जो इसका नया 52-वीक लो है। वहीं इस शेयर का 52-वीक हाई 512.85 रुपये है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप घटकर 630.08 करोड़ रुपये रह गया है। यह गिरावट कंपनी की ओर से घरेलू एयरपोर्टों पर लाउंज सेवाएं बंद करने के ऐलान के बाद आया है।

ड्रीमफोक्स सर्विसेज ने 16 सितंबर को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया था कि “घरेलू एयरपोर्ट लाउंज सेवाएं हमारे क्लाइंट्स के लिए आज से बंद कर दी गई हैं। इसका असर कंपनी के बिजनेस पर बड़ा होगा। हालांकि, दूसरे घरेलू सेवाएं और ग्लोबल लाउंज बिजनेस सामान्य रूप से जारी रहेगा।”

ड्रीमफोक्स ने आगे कहा कि क्लाइंट्स के साथ उसके कॉन्ट्रैक्ट अभी भी एक्टिव हैं और वैकल्पिक कस्टमर वैल्यू प्रपोजिशन को लेकर बातचीत जारी है।

यह कदम ऐसे समय आया है जब कुछ दिन पहले कई ट्रैवल फूड सर्विसेज ने ड्रीमफोक्स के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया था। ड्रीमफोक्स कई बैंकों और नेटवर्क्स के लिए एयरपोर्टों पर लाउंज एक्सेस की सुविधा उपलब्ध करा रही था। इससे पहले 29 अगस्त को अदाणी डिजिटल, सेमोलिना किचन और एंकाल्म हॉस्पिटैलिटी ने भी कुछ सेवाओं को बंद करने का इरादा जताया था।

ड्रीमफोक्स की CMD लिबरथा पीटर कल्लट ने हाल ही में CNBC-TV18 को दिए एक इंटरव्यू में आरोप लगाया था कि एयरपोर्ट ऑपरेटर्स उनके क्लाइंट्स पर दबाव डाल रहे हैं ताकि वे मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट्स से बाहर निकलें। उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी को अप्रत्यक्ष रूप से अधिग्रहण के ऑफर मिले हैं।

उन्होंने आगे कहा कि इंडस्ट्री में चीजें तेजी से बदल रही है। जो प्राइवेट एयरपोर्ट ऑपरेटर्स हले लाउंज एक्सेस फसिलिटेटर्स पर निर्भर थे, वे खुद ही लाउंज एग्रीगेटर बन गए हैं।

वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 1,292 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 65 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top