Last Updated on September 19, 2025 7:55, AM by Pawan
भारतीय शेयर बाजार गुरुवार के कारोबारी सत्र में हरे निशान में बंद हुए। बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी गई। दिन के अंत में सेंसेक्स 320 अंक या 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 83,013.96 पर और निफ्टी 93.35 अंक या 0.37 प्रतिशत की मजबूती के साथ 25,423.60 पर था।
इन शेयरों में आई तेजी
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 224.65 अंक या 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,073.20 पर था और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 53.75 अंक या 0.29 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18,476.95 पर था।सेंसेक्स पैक में इटरनल (जोमैटो), सन फार्मा, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, एचयूएल, पावर ग्रिड, आईटीसी, पावर ग्रिड, आईटीसी, एक्सिस बैंक और अदाणी पोर्ट्स टॉप गेनर्स थे। टाटा मोटर्स, ट्रेंट, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, बीईएल और एसबीआई टॉप लूजर्स थे।
बाजार में तेजी का कारण
जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती और आगे और कमी किए जाने के संकेत के बाद घरेलू शेयर बाजारों में बढ़त जारी रही। अधिक खर्च और मजबूत निर्यात संभावनाओं की उम्मीदों के चलते आईटी और फार्मा शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Poonawalla Fincorp, Tata Investment, Zen Tech, Swan Energy, Biocon, Newgen Software और Netweb Technologies शामिल हैं। 170 से ज्यादा शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयर में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Tata Motors, Bajaj Finance, UltraTech Cement, Asian Paints, IndusInd Bank, Titan Company और SBI के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।