Markets

Jusmiral Holdings का बड़ा ट्रांजैक्शन, बेच दिए इस कंपनी के 3.41 करोड़ शेयर

Jusmiral Holdings का बड़ा ट्रांजैक्शन, बेच दिए इस कंपनी के 3.41 करोड़ शेयर

Last Updated on September 19, 2025 10:09, AM by Pawan

Cohance Lifesciences के प्रमोटर Jusmiral Holdings Limited ने 18 सितंबर 2025 को कंपनी के 3,41,48,000 शेयर बेचने की जानकारी दी। Securities and Exchange Board of India (Prohibition of Insider Trading) Regulations, 2015 के Regulation 7(2) के तहत दी गई जानकारी के अनुसार, इस लेनदेन से Jusmiral Holdings Limited की शेयरहोल्डिंग में बदलाव हुआ है।

यह बिक्री 18 सितंबर 2025 को National Stock Exchange of India Limited पर की गई। इस लेनदेन के बाद, Cohance Lifesciences में Jusmiral Holdings Limited की शेयरहोल्डिंग 33.08 प्रतिशत से घटकर 24.15 प्रतिशत हो गई।

Jusmiral Holdings Limited इस बिक्री से प्राप्त राशि का उपयोग मुख्य रूप से Notes Purchase Agreement के तहत लिए गए कर्ज के आंशिक भुगतान के लिए करना चाहता है। Notes Purchase Agreement के बारे में जानकारी पहले 9 मई 2025 को Securities and Exchange Board of India (Substantial Acquisition of Shares and Takeovers) Regulations, 2011 के Regulations 31(1) और 31(2) के तहत दी गई थी।

Jusmiral Holdings Limited के डायरेक्टर Christodoulos Patsalides ने लेनदेन की जानकारी की पुष्टि की।

यह बिक्री 18 सितंबर 2025 को National Stock Exchange of India Limited पर की गई।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top