Markets

Adani Power Shares: अदाणी के शेयरों में तूफानी तेजी, 11% तक उछला भाव, ₹42000 करोड़ बढ़ गई मार्केट वैल्यू

Adani Power Shares: अदाणी के शेयरों में तूफानी तेजी, 11% तक उछला भाव, ₹42000 करोड़ बढ़ गई मार्केट वैल्यू

Last Updated on September 19, 2025 11:49, AM by Khushi Verma

Adani Group stocks: अदाणी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में आज 19 सितंबर को शानदार तेजी देखने को मिली। अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अदाणी पावर (Adani Power), अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) के शेयरों में 11 प्रतिशत तक की भारी उछाल देखने को मिली। इस तेजी के चलते अदाणी ग्रुप की कंपनियों का कुल मार्केट कैप 42,000 करोड़ रुपये तक बढ़ गया।

यह तेजी इस खबर के बाद आई कि मार्केट रेगुलेटर SEBI (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) ने अदाणी ग्रुप और उसके चेयरमैन गौतम अदाणी को हिंडनबर्ग रिसर्च की शिकायतों से क्लीन चिट दे दी है।

SEBI ने क्या कहा?

SEBI ने अपनी दो आदेशों में कहा कि उसकी जांच में ऐसा कोई सबूत नहीं मिला कि अदाणी ग्रुप ने अपने लिस्टेड शेयरों की कीमत बढ़ाने के लिए रिलेटेड पार्टियों के जरिए फंड्स डायवर्ट किए हों। इनसाइडर ट्रेडिंग, मार्केट मैनिपुलेशन और पब्लिक शेयरहोल्डिंग नॉर्म्स के उल्लंघन जैसी भी सभी आरोपों को बेबुनियाद पाया गया।

 

हिंडनबर्ग रिपोर्ट और विवाद

अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने जनवरी 2023 में अदाणी ग्रुप के खिलाफ एक रिपोर्ट जारी किया था। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि अदाणी ग्रप ने अपनी तीन कंपनियों- आदिकॉर्प एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड, माइल्स्टोन ट्रेडलिंक प्राइवेट लिमिटेड और रेहवर इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड का इस्तेमाल करके Adani Enterprises और Adani Power में फंड डालकर शेयर प्राइस बढ़ाया।

इस रिपोर्ट के आने के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई थी और उसके मार्केट कैप करीब 100 अरब डॉलर से अधिक घट गया था।

अदाणी ग्रुप के लिए राहत भरा फैसला

हालांकि SEBI के बोर्ड मेंबर कमलेश सी वर्ष्णेय ने आदेश में स्पष्ट किया कि इन कंपनियों से जुड़े लेनदेन उस समय के नियमों के तहत रिलेटेड-पार्टी ट्रांजैक्शन नहीं माने जाते थे, इसलिए कोई डिस्क्लोजर नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ। SEBI ने कहा, “गहन जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया है कि अदाणी ग्रुप या उसके अधिकारियों पर किसी तरह की जिम्मेदारी तय करने या दंड लगाने का कोई आधार नहीं है।”

यह आदेश अदाणी ग्रुप के लिए बड़ी राहत लेकर आया है, जो लंबे समय से नियामकीय जांच और बाजार अटकलों के दबाव में था। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित एक एक्सपर्ट कमिटी ने भी प्राथमिक स्तर पर किसी गड़बड़ी का सबूत नहीं पाया था।

Adani Group के शेयरों का हाल

बीएसई पर सुबह 10.30 बजे के करीब, अदाणी टोटल गैस के शेयर 9.27 फीसदी की तेजी के साथ 663.05 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। वहीं अदाणी पावर के शेयर 7.63 फीसदी उछलकर 679 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।

अदाणी ग्रुप की सबसे मुख्य कंपनी अदाणी एंटरप्राइज में 4.04 फीसदी की उछाल देखी गई और ये 2,499 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 3.39 फीसदी उथलकर 1,012 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर 2.98 फीसदी की तेजी के साथ 862.90 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। वहीं अदाणी पोर्ट्स के शेयर 1.75 फीसदी की तेजी के साथ 1,437 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। अदाणी ग्रुप की दोनों सीमेंट कंपनियों अंबुजा सीमेंट और एसीसी में क्रमश: 0.27 प्रतिशत और 0.60 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top