Uncategorized

हिंडनबर्ग केस में अडाणी को क्लीनचिट: मारुति ने कारों के दाम ₹1.30 लाख तक घटाए, 30 नवंबर के बाद टैरिफ 10-15% रह जाएगा

हिंडनबर्ग केस में अडाणी को क्लीनचिट:  मारुति ने कारों के दाम ₹1.30 लाख तक घटाए, 30 नवंबर के बाद टैरिफ 10-15% रह जाएगा

Last Updated on September 19, 2025 7:54, AM by Pawan

 

कल की बड़ी खबर अडाणी ग्रुप से जुड़ी रही। SEBI ने गुरुवार,18 सितंबर को हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों को खारिज करते हुए अडाणी ग्रुप को क्लीनचिट दे दी है। वहीं, यस बैंक के साथ फ्रॉड मामले में CBI ने मुंबई के एक स्पेशल कोर्ट में अनिल अंबानी और अन्य के खिलाफ दो अलग-अलग चार्जशीट दाखिल की है।

 

इधर, भारत के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर (CEA) वी. अनंत नागेश्वरन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है अगले 8-10 हफ्तों में अमेरिका के साथ टैरिफ की समस्या का कोई हल निकल आएगा। वहीं, GST रेट में बदलाव के बाद मारुति सुजुकी ने आज 18 सितंबर को अपनी गाड़ियों की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. हिंडनबर्ग केस- अडाणी को SEBI की क्लीनचिट: अडाणी ग्रुप पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप थे, मार्केट वैल्यू ₹1 लाख करोड़ कम हो गई थी

सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने गुरुवार,18 सितंबर को हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों को खारिज करते हुए अडाणी ग्रुप को क्लीनचिट दे दी है। अमेरिकी शॉर्ट-सेलर कंपनी ने गौतम अडाणी और उनकी कंपनियों (जैसे- अडाणी पोर्ट्स और अडाणी पावर) पर शेयर बाजार में हेरफेर के आरोप लगाए थे।

24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग रिसर्च ने एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें अडाणी ग्रुप पर मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर शेयर मैनिपुलेशन जैसे कई आरोप लगाए गए थे। इससे 25 जनवरी तक ग्रुप के शेयरों की मार्केट वैल्यू करीब 12 बिलियन डॉलर (1 लाख करोड़ रुपए) कम हो गई ।

2. अनिल अंबानी के खिलाफ CBI ने चार्जशीट फाइल की: यस बैंक के पूर्व CEO राणा कपूर भी आरोपी; ₹2,796 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

यस बैंक के साथ फ्रॉड मामले में CBI ने गुरुवार, 18 सितंबर को अनिल अंबानी और अन्य लोगों के खिलाफ दो अलग-अलग चार्जशीट दाखिल की है। इन पर आरोप है कि अंबानी की ग्रुप कंपनियों और यस बैंक के पूर्व CEO राणा कपूर के परिवार की कंपनियों के बीच कथित तौर पर फर्जी लेन-देन हुए, जिससे बैंक को 2,796 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

CBI का कहना है कि राणा कपूर ने अपनी पोजिशन का गलत इस्तेमाल करके यस बैंक के फंड्स को अंबानी की फाइनेंशियली कमजोर कंपनियों- RCFL और RHFL में डाला। बदले में, अंबानी की कंपनियों ने कपूर फैमिली की कंपनियों को कम ब्याज पर लोन और इन्वेस्टमेंट दिए। ये एक क्विड प्रो क्वो (लेन-देन का सौदा) था।

3. अमेरिकी टैरिफ मसला दो महीने में सुलझ सकता है: मुख्य आर्थिक सलाहकार बोले- 30 नवंबर के बाद टोटल टैरिफ 10-15% रह जाएगा

भारत के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर (CEA) वी. अनंत नागेश्वरन ने गुरुवार (18 सितंबर) को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगले 8-10 हफ्तों में अमेरिका के साथ टैरिफ की समस्या का कोई हल निकल आएगा।

अमेरिका ने भारत पर रूस से तेल खरीदने के कारण 25% अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया था, जिससे नई दिल्ली पर कुल टैरिफ 50% हो गया। ये बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका और भारत के संबंध फिर से ट्रैक पर आ रहे हैं और दोनों देशों के अधिकारी टैरिफ और ट्रेड पर बात कर रहे हैं।

4. नया ऑनलाइन गेमिंग एक्ट 1 अक्टूबर से लागू: IT मंत्री बोले- पहले गेमिंग इंडस्ट्री के साथ चर्चा करेंगे, तारीख आगे भी बढ़ा सकते हैं

IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को बताया कि ऑनलाइन गेमिंग एक्ट 2025 1 अक्टूबर से लागू होगा। कानून को बनाने से पहले सरकार ने गेमिंग कंपनियों, बैंकों और अन्य हिस्सेदारों से कई बार चर्चा की है। केंद्रीय मंत्री ने कहा,

सरकार पूरी तरह से बातचीत और सलाह लेने के लिए तैयार है। नियम लागू होने से पहले भी गेमिंग इंडस्ट्री के साथ एक और बैठक की जाएगी। अगर जरूरत पड़ी तो नियम लागू करने के लिए और समय भी दिया जा सकता है।

ळ्

5. मारुति ने कारों के दाम ₹1.30 लाख तक घटाए: ऑल्टो ₹1.07 लाख और स्विफ्ट ₹84 हजार सस्ती; टाटा-महिंद्रा समेत 11 कंपनियों ने कीमतें कम कीं

GST रेट में बदलाव के बाद मारुति सुजुकी ने आज 18 सितंबर को अपनी गाड़ियों की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। कंपनी ने वैगनआर से लेकर ऑल्टो और इग्निस जैसी छोटी कारों की कीमत करीब 1.30 लाख रुपए तक घटा दी हैं। नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी।

मारुति की छोटी कारें जैसे ऑल्टो K10, एस-प्रेसो, सेलेरियो, वैगनआर, स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो, फ्रॉन्क्स और इग्निस पर 11% GST कट का फायदा मिलेगा। वहीं, मारुति अर्टिगा, XL6 और ग्रैंड विटारा 4 मीटर से ज्यादा लंबी हैं, इसलिए इन्हें सिर्फ 5% की छूट मिलेगी।

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top