Last Updated on September 18, 2025 17:26, PM by Pawan
VMS TMT IPO: VMS TMT के आईपीओ को निवेशकों से बंपर रिस्पांस मिल रहा है। बुधवार को खुलने के पहले दिन ही 8 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब होने के बाद, गुरुवार को भी इस आईपीओ में मजबूत रुझान देखने को मिला है। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार सुबह 11:15 बजे तक VMS TMT के आईपीओ को कुल 12.01 गुना बोलियां मिलीं। कंपनी द्वारा पेश किए गए 1.23 करोड़ शेयरों के मुकाबले 14.76 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
इस आईपीओ में गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) का हिस्सा 19.31 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि रिटेल निवेशकों (RIIs) के कोटे को 10.24 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) के हिस्से को 7.19 गुना बोलियां मिलीं। कंपनी ने पहले एंकर निवेशकों से करीब 27 करोड़ रुपये जुटाए थे।
आईपीओ की पूरी जानकारी
₹148.50 करोड़ के इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹94-₹99 प्रति शेयर तय किया गया है, और यह पूरी तरह से नए शेयर जारी करके जुटाया जा रहा है। यह आईपीओ 19 सितंबर को बंद हो जाएगा। शेयरों का आवंटन 22 सितंबर तक होने की उम्मीद है, जबकि शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 24 सितंबर को होगी।
2013 में स्थापित, VMS TMT मुख्य रूप से थर्मो-मैकेनिकली ट्रीटेड बार्स (TMT बार्स) के निर्माण में लगी हुई है। कंपनी स्क्रैप और बाइंडिंग वायर का भी कारोबार करती है, जिसे गुजरात और अन्य राज्यों में बेचा जाता है। आईपीओ से प्राप्त 115 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा, जबकि शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और आईपीओ खर्चों के लिए होगा।
कितना है ग्रे मार्केट प्रीमियम?
ग्रे मार्केट की गतिविधियों पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्मों के मुताबिक, VMS TMT के शेयर ग्रे मार्केट में 22% से ज्यादा के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। इन्वेस्टोरगेन ने कंपनी के शेयरों का जीएमपी ₹22 बताया है, जो 22.22% के संभावित लिस्टिंग गेन का संकेत देता है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारे तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।