Markets

Stocks to Watch: गुरुवार 17 सितंबर को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: गुरुवार 17 सितंबर को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Last Updated on September 17, 2025 5:47, AM by Pawan

Stocks to Watch: गुरुवार 17 सितंबर को शेयर बाजार में कई बड़ी कंपनियों के स्टॉक्स सुर्खियों में रह सकते हैं। कोल इंडिया से लेकर HCLTech और महिंद्रा लाइफस्पेसेस तक अलग-अलग सेक्टर्स से अहम अपडेट सामने आए हैं। कुछ कंपनियों ने नए प्रोजेक्ट्स की घोषणा की है, तो कुछ को बड़े ऑर्डर मिले हैं। वहीं, शेयर सेल और मैनेजमेंट एक्सटेंशन जैसी खबरें भी इन स्टॉक्स में हलचल ला सकती हैं।

सरकारी कंपनी कोल इंडिया ने बताया है कि उसे आंध्र प्रदेश में रेयर अर्थ ब्लॉक के लिए प्रिफर्ड बिडर घोषित किया गया है। कोल इंडिया के मुताबिक, यह ब्लॉक 209.62 वर्ग किलोमीटर में फैला है।

HCLTech ने भारत में पहला एआई मार्केटिंग टेक प्लेटफॉर्म HCL Unica+ लॉन्च किया है। यह प्लेटफॉर्म 50 करोड़ ग्राहक खातों और 1.4 अरब संभावित टचप्वाइंट्स को मैनेज कर सकता है। इसका लक्ष्य भारतीय बिजनेस को बड़े पैमाने पर डेटा-ड्रिवन और हाइपर-पर्सनलाइज्ड मार्केटिंग करने में मदद करना है।

महिंद्रा लाइफस्पेसेस ने जानकारी दी है कि वह मुंबई के चेंबूर में दो हाउसिंग सोसायटी को रिडेवलप करेगी। इन प्रोजेक्ट्स का ग्रॉस डेवलपमेंट पोटेंशियल 1,700 करोड़ रुपये का है।

एम्बर एंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड की बोर्ड कमेटी ने ₹2,500 करोड़ तक जुटाने के लिए इक्विटी शेयरों का क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च करने को मंजूरी दी है। इसमें प्रति शेयर फ्लोर प्राइस ₹7,790.88 तय किया है। यह मौजूदा मार्केट प्राइस से 5.91% कम है।

डॉ. रेड्डीज लैब ने भारत में एसिड की दवा Tegoprazan लॉन्च की है। यह दवा PCAB ब्रांड के तहत 50 एमजी डोज में उपलब्ध होगी।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने कहा है कि पहली सितंबर के बाद से अब तक उसे 712 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं। अब ताजा अपडेट के साथ FY26 की शुरुआत से BEL का कुल ऑर्डर इनफ्लो करीब ₹7,400 करोड़ हो चुका है।

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल (BEPC) से 105.74 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है। इसमें राज्य के सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम की सप्लाई, खरीद और इंस्टॉलेशन शामिल है।

गुजरात फ्लुओरोकेमिकल्स के प्रमोटर्स 13 लाख शेयर बेचेंगे। इसका फ्लोर प्राइस ₹3,500 प्रति शेयर तय किया गया है। यह मौजूदा मार्केट प्राइस से 5.15% के डिस्काउंट पर है। सीएनबीसी-टीवी18 द्वारा देखे गए टर्म शीट के मुताबिक यह नई पेशकश होगी।

कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने JSW ग्रुप की कंपनी JSW Paints द्वारा Akzo Nobel India में 75 फीसदी तक की हिस्सेदारी खरीद को मंजूरी दे दी है। 27 जून को अक्जो नोबेल के प्रमोटरों ने भारत के कारोबार से बाहर निकलने और अपनी पूरी हिस्सेदारी JSW पेंट्स को बेचने की योजना की घोषणा की थी।

Gold Price: रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोना, ये 5 कारण बने कीमतों में तूफानी तेजी की वजह

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने मंगलवार 16 सितंबर को बताया कि सरकार ने बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एम. परमासिवम का कार्यकाल 31 मार्च 2027 तक बढ़ा दिया है। वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाएं विभाग ने 15 सितंबर 2025 की अधिसूचना के जरिए उनकी मौजूदा 30 नवंबर 2025 तक की अवधि को आगे बढ़ाने की मंजूरी दी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top