Uncategorized

IPO Listing: अर्बन कंपनी के आईपीओ में जिन्हें शेयर मिला, उनकी तो निकल पड़ी, पहले ही दिन 74% का रिटर्न

IPO Listing: अर्बन कंपनी के आईपीओ में जिन्हें शेयर मिला, उनकी तो निकल पड़ी, पहले ही दिन 74% का रिटर्न

Last Updated on September 17, 2025 14:05, PM by Pawan

 

आज शेयर बाजार में तीन आईपीओ की लिस्टिंग हुई। इनमें अर्बन कंपनी, श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र और देव एक्सीलरेटर शामिल थीं। इनमें से अर्बन कंपनी के शेयरहोल्डर्स को अपने रिटर्न पर एक ही दिन में 74 फीसदी का रिटर्न मिल गया। श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र के शेयरहोल्डर्स भी 14 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न ले गए। लेकिन देव एक्सीलरेटर की तो फ्लैट लिस्टिंग हुई।

अर्बन कंपनी और श्रृंगाार हाउस ऑफ मंगलसूत्र के शेयरहोल्डर्स की तो निकल पड़ी
 
मुंबई:घरेलू कार्य में मदद पहुंचाने वाली अर्बन कंपनी (Urban Company) के शेयर बुधवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गए। कंपनी के शेयर की कीमत Rs 103 तय की गई थी। आज जब शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग हुई तो यह आईपीओ की कीमत से काफी ऊपर, करीब 58 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। इसी दिन श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र के शेयर भी 14.2 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए।

अर्बन कंपनी की क्या रही लिस्टिंग प्राइस

अर्बन कंपनी के शेयर NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) पर 57.52% बढ़कर Rs 162.25 पर लिस्ट हुए। BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) पर इसके शेयर 56.3% बढ़कर Rs 161 पर लिस्ट हुए। NSE पर कारोबार शुरू होने के कुछ मिनटों में ही शेयर की कीमत Rs 179 तक पहुंच गई। यह IPO की कीमत से 74% ज्यादा थी। सुबह 10:07 बजे तक कंपनी का मार्केट कैप (बाजार पूंजीकरण) Rs 24,770.74 करोड़ था।

श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र की क्या रही लिस्टिंग प्राइस

ज्वैलरी सेक्टर की कंपनी श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र का शेयर एनएसई में 14.2 फीसदी प्रीमियम पर 188.50 रुपय पर लिस्ट हुए। बीएसई में इसके शेयर 13.8 फीसदी प्रीमियम के साथ 187.70 रुपये पर लिस्ट हुए।

देव एक्सीलरेटर की फ्लैट लिस्टिंग

आज एक अन्य कंपनी देव एक्सीलरेटर Dev Accelerator की भी लिस्टिंग हुई। फ्लैक्स स्पेस ऑपरेटर flex space operator देव एक्सीलरेटर का शेयर आईपीओ के जरिए 61 रुपये में मिला था। बीएसई में इसकी लिस्टिंग 61 रुपये पर ही हुई। एनएसई में भी यह इतने पर ही लिस्ट हुई

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top