Uncategorized

डबल धमाका करने की तैयारी में मुकेश अंबानी, रिलायंस के लाखों निवेशकों की होगी चांदी!

डबल धमाका करने की तैयारी में मुकेश अंबानी, रिलायंस के लाखों निवेशकों की होगी चांदी!

 

भारत और शेयर के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी ने हाल में रिलायंस इंडस्ट्रीज के एजीएम में जियो का आईपीओ लाने की बात कही था। अब वह रिलायंस रिटेल का भी आईपीओ लाने की तैयारी में हैं। जानिए कब तक आ सकता है कंपनी का आईपीओ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी।
 
नई दिल्ली: भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी अपनी कंपनी रिलायंस रिटेल को 2027 में शेयर बाजार में लिस्ट करने की तैयारी कर रहे हैं। द हिंदू बिजनेसलाइन की एक रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो के आईपीओ के एक साल बाद रिलायंस रिटेल का आईपीओ आएगा। अंबानी ने हाल में रिलायंस की एजीएम में कहा था कि रिलायंस जियो का आईपीओ 2026 में आएगा। सूत्रों की मानें तो लिस्टिंग के समय रिलायंस रिटेल की वैल्यू लगभग 200 बिलियन डॉलर हो सकती है।इस तैयारी के तहत रिलायंस ने अपनी फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स यूनिट रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स को अलग कर दिया है। अब यह सीधे पैरेंट कंपनी की सहायक कंपनी होगी। रिलायंस रिटेल अपने मुनाफे को बढ़ाने के लिए कुछ कमजोर प्रदर्शन करने वाले स्टोर्स को भी बंद कर रही है। इससे कंपनी को शेयर बाजार में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी। यह IPO निवेशकों के लिए एक अच्छा मौका होगा। इससे सिंगापुर की GIC, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, KKR, TPG और सिल्वर लेक जैसी कंपनियों को बाहर निकलने का मौका मिलेगा।

 

इतिहास के सबसे बड़ी लिस्टिंग

रिलायंस रिटेल अपने कई फॉर्मेट्स को जारी रखेगी। इनमें रिलायंस स्मार्ट, फ्रेशपिक, रिलायंस डिजिटल, जियोमार्ट, रिलायंस ट्रेंड्स, 7-इलेवन और रिलायंस ज्वेल्स शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि कुछ फॉर्मेट्स को मिलाया भी जा सकता है, लेकिन अभी इस पर बातचीत चल रही है। अंबानी ने जियो को 2026 की पहली छमाही में लिस्ट कराने की बात कही है। रिलायंस जियो का IPO बहुत बड़ा होने वाला है। अनुमान है कि कंपनी की वैल्यू 13.5 लाख करोड़ रुपये तक हो सकती है। यह भारत के इतिहास में सबसे बड़ी लिस्टिंग हो सकती है।

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैश का अनुमान है कि रिलायंस जियो की एंटरप्राइज वैल्यू 154 बिलियन डॉलर तक जा सकता है। यह एक बुल-केस परिदृश्य है। मतलब सब कुछ अच्छा रहा तो कंपनी इतनी वैल्यूएशन तक पहुंच सकती है। अन्य ब्रोकरेज फर्म भी जियो को लेकर उत्साहित हैं। जेफरीज ने जियो की वैल्यू 146 बिलियन डॉलर, मैक्वेरी ने 123 बिलियन डॉलर और एमके ने 121 बिलियन डॉलर आंकी है।

टॉप में होगी शामिल

विश्लेषकों का अनुमान है कि लिस्टिंग के बाद जियो की वैल्यू 134 बिलियन डॉलर से 146 बिलियन डॉलर (11.2–12.19 लाख करोड़ रुपये) के बीच हो सकती है। इससे यह भारत की टॉप पांच लिस्टेड कंपनियों में शामिल हो जाएगी। आज दोपहर बाद 3:15 बजे रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर बीएसई पर 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 1,406 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। पिछले छह महीनों में यह स्टॉक 13% बढ़ा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top