Uncategorized

एक दिन में ₹10 लाख तक UPI पेमेंट कर सकेंगे: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का आज अंतिम दिन, थोक महंगाई 0.52% पर पहुंची

एक दिन में ₹10 लाख तक UPI पेमेंट कर सकेंगे:  इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का आज अंतिम दिन, थोक महंगाई 0.52% पर पहुंची

Last Updated on September 16, 2025 8:01, AM by Pawan

 

कल की बड़ी खबर UPI और इनकम टैक्स रिटर्न से जुड़ी रही। UPI यूजर्स आज यानी 15 सितंबर से एक दिन में 10 लाख रुपए तक पेमेंट कर सकेंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने पर्सन-टू-मर्चेंट (P2M) पेमेंट की कई कैटेगरी में डेली लिमिट 2 लाख रुपए से बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दी है।

 

वहीं, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सोमवार को 2025-26 के लिए आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर तक बढ़ा दी। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) ने देर रात एक सर्कुलर जारी किया। इससे पहले 15 सितंबर तक डेडलाइन थी।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. UPI से अब रोज ₹10 लाख तक खरीदारी कर सकेंगे:₹6 लाख की ज्वेलरी खरीद पाएंगे; पहले ग्राहक-व्यापारी के बीच डेली लिमिट ₹2 लाख थी

UPI यूजर्स आज यानी 15 सितंबर से एक दिन में 10 लाख रुपए तक पेमेंट कर सकेंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने पर्सन-टू-मर्चेंट (P2M) पेमेंट की कई कैटेगरी में डेली लिमिट 2 लाख रुपए से बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दी है।

जब कोई व्यक्ति किसी दुकान, सर्विस प्रोवाइडर या किसी भी व्यापारी को पेमेंट करता है तो उसे पर्सन-टू-मर्चेंट या P2M पेमेंट कहते हैं। सरकार के इस फैसले से बीमा, निवेश और क्रेडिट कार्ड पेमेंट के बड़े लेन-देन भी UPI के जरिए किए जा सकेंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख बढ़ी: 16 सितंबर तक भर सकते हैं; अब तक 7 करोड़ से ज्यादा ITR फाइल

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सोमवार को 2025-26 के लिए आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर तक बढ़ा दी। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) ने देर रात एक सर्कुलर जारी किया। इससे पहले 15 सितंबर तक डेडलाइन थी।

इस साल अब तक 7.3 करोड़ लोग इनकम टैक्स फाइल कर चुके हैं। पिछले साल की तुलना में दो लाख ज्यादा हैं। 2024-25 में 7.28 करोड़ लोगों ने ITR फाइल किया था।

मई में टैक्स डिपार्टमेंट ने ITR फाइल करने की तारीख को 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर किया था। तकनीकी कारणों की वजह से तारीख को बढ़ाया गया था। अब इसे तीसरी बार एक दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. थोक महंगाई अगस्त में बढ़कर 0.52% पर पहुंची: खाने-पीने के सामान की कीमतें बढ़ीं, जुलाई में ये माइनस 0.58% रही थी

अगस्त में थोक महंगाई बढ़कर 0.52% पर पहुंच गई है। खाने-पीने की चीजें महंगी होने से महंगाई बढ़ी है। इससे पहले जुलाई में ये घटकर माइनस 0.58% पर आ गई थी। ये इसका 2 साल का निचला स्तर था। इससे पहले जून 2023 में ये माइनस 4.12% पर आ गई थी। वहीं मई 2025 में ये 0.39% और अप्रैल 2025 में 0.85% पर थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. ओप्पो की नई स्मार्टफोन सीरीज F31 लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹22,999: मिलिट्री ग्रेड बॉडी के साथ 7000mAh बैटरी, फोटोग्राफी के लिए 50MP कैमरा

टेक कंपनी ओप्पो ने मिड रेंज में नई स्मार्टफोन सीरीज F31 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें ओप्पो F31, ओप्पो F31 प्रो और ओप्पो F31 प्रो प्लस मॉडल शामिल हैं। फोन में मिलिट्री ग्रेड बॉडी के साथ 7000mAh की बड़ी बैटरी, दमदार परफॉरमेंस और 50MP का कैमरा दिया गया है। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग और IP69 रेटिंग भी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें…

6 करोड़ से ज्यादा ITR फाइल, अब रिफंड का इंतजार: कितने दिन में अकाउंट आता है पैसा, देरी होने पर क्या कर सकते हैं?

इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने की आखिरी तारीख आज यानी, 15 सितंबर 2025 को खत्म हो रही है। अब तक 6 करोड़ से ज्यादा लोग अपना रिटर्न फाइल कर चुके हैं।

इनमें से कई ऐसे लोग भी है जो सोच रहे हैं कि टैक्स फाइल करने के बाद उनका रिफंड कब तक बैंक अकाउंट में आएगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top