Markets

Dividend Stocks: हर शेयर पर 160 रुपये का डिविडेंड देगी बजाज ग्रुप की यह कंपनी, 22 सितंबर है रिकॉर्ड डेट

Dividend Stocks: हर शेयर पर 160 रुपये का डिविडेंड देगी बजाज ग्रुप की यह कंपनी, 22 सितंबर है रिकॉर्ड डेट

Last Updated on September 15, 2025 14:31, PM by Pawan

Dividend Stocks: बजाज ग्रुप की कंपनी महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड (Maharashtra Scooters Ltd) ने अपने शेयरधारकों को बड़ी सौगात दी है। कंपनी के बोर्ड ने सोमवार 15 सितंबर को हुई बैठक में हर शेयर पर 160 रुपये के अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष 2026 के लिए हर शेयर पर 160 रुपये (फेस वैल्यू पर 1,600%) का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया गया है। कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये है।

इस अंतरिम डिविडेंड के लिए 22 सितंबर को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। यानी, इस तारीख तक जिनके पास कंपनी के शेयर होंगे, वही इस भारी-भरकम डिविडेंड के हकदार बनेंगे। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि योग्य शेयरधारकों के खाते में यह राशि 13 अक्टूबर 2025 के आसपास जमा कर दी जाएगी।

अप्रैल में भी किया डिविडेंड का ऐलान

रिकॉर्ड डेट की क्या है अहमियत?

रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले या उसी दिन शेयर एक्स-डिविडेंड (Ex-Dividend) हो जाता है। इसका मतलब यह है कि उस दिन के बाद खरीदार को डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा। केवल वही निवेशक डिविडेंड के लिए योग्य होते हैं जिनके नाम रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के शेयर रजिस्टर्ड होते हैं।

कंपनी का कारोबार

महाराष्ट्र स्कूटर्स ऑटोमोबाइल पार्ट्स और उपकरण बनाने के कारोबार में है। कंपनी मुख्य रूप से टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर वाहनों के लिए प्रेशर डाई कास्टिंग डाइज, जिग्स और फिक्स्चर प्रोडक्ट्स का उत्पादन करती है।

शेयर प्रदर्शन

सोमवार को कंपनी का शेयर 1.20% की तेजी के साथ 18,195 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इस साल (YTD) अब तक शेयर में 90% की शानदार बढ़त देखने को मिली है। खास बात यह है कि 2021 से लगातार यह स्टॉक हर साल निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न दे रहा है और यह 2025 में भी उसका पांचवां लगातार सफल साल साबित हो सकता है।

डिस्क्लेमरः  एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top