Entertainment

Bigg Boss 19: इस बार सलमान नहीं फराह के हाथों मे होगी वीकेंड के वार की कमान, इन कंटेस्टेंट की जमकर लगाएंगी क्लास

Bigg Boss 19: इस बार सलमान नहीं फराह के हाथों मे होगी वीकेंड के वार की कमान, इन कंटेस्टेंट की जमकर लगाएंगी क्लास

Last Updated on September 12, 2025 21:28, PM by Pawan

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड के वार एपिसोड में इस बार एक बड़ा बदलाव होने वाला है। आमतौर पर वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए नजर आते है। लेकिन इस बार वीकेंड पर सलमान खान नहीं नजर आएंगे। बल्कि सलमान की जगह इस वीकेंड के एपिसोड में फराह खान होस्ट करेंगी। सलमान खान इन दिनों अपूर्व लाखिया की नई वॉर ड्रामा फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान इन लद्दाख’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वीकेंड का वार एपिसोड में फराह खान अपनी बेबाक बातों से कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए नजर आएंगी।

इस वीकेंड का वार एपिसोड में फराह खान नेहल चुडासमा, बसीर अली, कुनिका सदानंद और अमाल मलिक को उनके खेल के तौर-तरीकों और एक-दूसरे के लिए कहे गए बयानों पर जमकर फटकार लगाती हुई नजर आएंगी।

नेहल को दिया ‘वुमन कार्ड’

इस हफ्ते फिल्ममेकर फराह खान ने नेहल चुडासमा को आड़े हाथों लेते हुए नजर आएंगी। उन्होंने अमाल मलिक पर लगाए गए फिजिकल अटैक के आरोप और कप्तानी टास्क में उनके बिहेवियर को लेकर नेहल की जमकर आलोचना की। फराह ने नेहल को एक कार्ड दिया, जिस पर ‘वुमन कार्ड’ लिखा था। इसके अलावा फराह खान ने इस दौरान अमाल मलिक को सपोर्ट भी किया। हालांकि, फराह ने अमाल को बार-बार सॉरी बोलने पर भी फटकार लगाते हुए नजर आएंगी। फराह ने साफ शब्दों में पूछा, “तुम बार-बार सॉरी क्यों बोल रहे थे नेहल को? क्या तुम्हें पता नहीं था कि तुम्हारी गलती नहीं थी।”

बसीर की भी लगाई क्लास

इसके साथ ही फराह ने बसीर अली को भी आड़े हाथों लिया है। बसीर ने घरवालों को “घटिया लोग” कहा था और उन्हें सही कंटेस्टेंट नहीं माना। फराह ने बसीर के इस रवैये पर तंज कसते हुए पूछा – “तुम्हें किस तरह के कंटेस्टेंट चाहिए? क्या तुम्हारे लिए दीपिका पादुकोण या आलिया भट्ट को घर में भेज दें?”

ये हो सकते हैं बाहर

इस हफ्ते नामांकन टास्क के बाद जिन कंटेस्टेंट्स पर बाहर होने का खतरा है, वे हैं नतालिया जानोसजेक, मृदुल तिवारी, अवेज दरबार और नगमा मिराजकर शामिल हैं। मृदुल और नतालिया 19 मिनट का सही अंदाजा लगाने वाले टास्क में हार गए, वहीं अभिषेक बजाज ने एक्टिविटी रूम बंद कर दिया जिससे टास्क रुक गया और इसी वजह से बिग बॉस ने सीधा अवेज और नगमा को नॉमिनेट कर दिया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top