Last Updated on September 12, 2025 14:01, PM by Pawan
FMCG Stocks: नेपाल में तनाव से एफएमसीजी (FMCG) कंपनियों की टेंशन बढ़ गई है. सुरक्षा कारणों से दिग्गज एफएमसीजी कंपनियों ने न केवला अपना प्रोडक्शन रोक दिए हैं बल्कि नए प्रोजेक्ट्स को भी रोक दिया है. नेपाल में तनाव से दो बड़ी कंपनियों ब्रिटानिया (Britannia) और डाबर (Dabur) के कामकाज सीधे तरीके से प्रभावित हुई हैं.
ब्रिटानिया ने बंद किया सिमरा प्लांट
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) की सब्सिडियरी ने नेपाल के सिमरा में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में कामकाज को ससपेंड किया है. नेपाल यूनिट से 14,000 टन बिस्किट्स/बेकरी आइटम्स बनती हैं. सिमरा प्लांट से नेपाल की कुल खपत की 80% बिक्री होती है. ब्रोकरेज शेयरखान (Sharekhan) के मुताबिक, नेपाल से ब्रिटानिया को ₹170-180 करोड़ की सालाना आय होती है.
डाबर ने कर्मचारियों को दी सलाह
वहीं, नेपाल में तनाव को देखते हुए डाबर इंडिया (Dabur India) ने भी नेपाल स्थित कर्मचारियों के लिए सुरक्षा उपायों को प्रायोरिटी दी है. कंपनी ने अपने कर्मचारियों को कमचारियों को घर से काम करने की सलाह दी है और बिक्री टीम को स्थानीय कर्फ्यू और सुरक्षा नियमों का पालन करने को कहा है. नेपाल की सब्सिडियरी से डाबर को सालाना 3% की आय होती है.
नेपाल में तनाव, FMCG कंपनियों की टेंशन
FMCG सेक्टर को कितना बड़ा झटका?
नेपाल का संकट, किन कंपनियों पर पड़ेगा भारी?#Nepal #FMCG @uppal_priyankaa pic.twitter.com/wOo5P8p1h1
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 12, 2025
FMCG Stocks 2% तक गिरे
नेपाल संकट का एफएमसीजी कंपनियों असर दिखने लगा है. शुक्रवार (12 सितंबर) को डाबर इंडिया और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयर में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. Britannia का शेयर 1.36 फीसदी गिरकर ₹6,215 पर आ गया. वहीं Dabur का शेयर करीब 2% टूटकर ₹533.35 पर आ गया.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
Q1. नेपाल में तनाव का असर किन FMCG कंपनियों पर पड़ा है?
नेपाल संकट का सीधा असर ब्रिटानिया और डाबर पर पड़ा है.
Q2. ब्रिटानिया ने क्या कदम उठाए हैं?
ब्रिटानिया ने नेपाल के सिमरा प्लांट में मैन्युफैक्चरिंग को सस्पेंड कर दिया है.
Q3. नेपाल से ब्रिटानिया को कितनी सालाना आय होती है?
ब्रिटानिया को नेपाल से हर साल लगभग ₹170-180 करोड़ की आय होती है.
Q4. डाबर इंडिया ने क्या कदम उठाए हैं?
कंपनी ने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी है.
Q5. डाबर को नेपाल से कितनी आय होती है?
डाबर को नेपाल की सब्सिडियरी से कुल आय का लगभग 3% हिस्सा मिलता है.
