Markets

Nifty Outlook: 12 सितंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: 12 सितंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Last Updated on September 11, 2025 21:44, PM by Pawan

Nifty Outlook: बेंचमार्क निफ्टी50 इंडेक्स ने गुरुवार को लगातार सातवें दिन तेजी जारी रखी और 21 अगस्त के बाद से अपने सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुआ। इंडेक्स कमजोर शुरुआत के बाद जल्दी संभल गया और दिन भर सीमित दायरे में रहा। निफ्टी 25,000 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा और आखिरकार 32 अंकों की बढ़त के साथ 25,005 पर बंद हुआ।

अब शुक्रवार, 12 सितंबर को निफ्टी और बैंक निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन-से लेवल अहम रहेंगे। इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि गुरुवार को बाजार में क्या खास हुआ।

कौन-से शेयर चढ़े और गिरे

निफ्टी पैक में सबसे बड़े गेनर रहे अदाणी एंटरप्राइजेज, श्रीराम फाइनेंस और NTPC। वहीं, बाजाज ऑटो, आयशर मोटर्स और इन्फोसिस सबसे बड़े लूजर रहे। ज्यादातर सेक्टर ग्रीन में बंद हुए। सिर्फ निफ्टी आईटी, ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स लाल निशान में रहे। निफ्टी ऑयल एंड गैस, मीडिया और पीएसयू बैंक्स ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया।

ब्रॉडर मार्केट कमजोर रहा। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 दोनों फ्लैट बंद हुए, यानी लार्ज कैप्स से बाहर ज्यादा भागीदारी नहीं दिखी।

संस्थागत निवेशकों की चाल

डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने ₹5,000 करोड़ की नेट खरीदारी की। वहीं, फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने मामूली नेट सेलिंग की और ₹115 करोड़ निकाले। इससे पहले वाले सेशन में FIIs ने ₹2,000 करोड़ डाले थे।

अब किन फैक्टर पर रहेगी नजर

भारत कई ट्रेड नेगोसिएशन में आगे बढ़ रहा है। ओमान के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) आने वाले हफ्तों में फाइनल हो सकता है। अमेरिका के साथ द्विपक्षीय चर्चा भी जारी है, भले ही टैरिफ तनाव बना हुआ है। यूरोपीय यूनियन के साथ FTA की 13वीं बातचीत नई दिल्ली में चल रही है और साल के अंत तक डील पूरी होने की उम्मीद है।

वैश्विक निवेशकों की नजर अब अहम डेटा रिलीज पर है- ECB की रेट पॉलिसी, अमेरिका का CPI और जॉब्लेस क्लेम्स, और ब्रिटेन का GDP डेटा शुक्रवार को आने वाला है। इसके अलावा, अगले हफ्ते अमेरिकी फेड की पॉलिसी स्टांस सबसे अहम फैक्टर होगा।

निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय

पिछले छह ट्रेडिंग सत्रों में निफ्टी 290 अंक यानी करीब 1.3% चढ़ा है। Motilal Oswal के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि यह धीमी बढ़त आगे भी जारी रह सकती है। इसमें GST सुधार, US Fed की दरों में कटौती की उम्मीद और US–India व्यापार रिश्तों को लेकर बेहतर माहौल जैसे पॉजिटिव फैक्टर मदद कर रहे हैं।

क्या कह रहा है निफ्टी का चार्ट?

HDFC Securities के नागराज शेट्टी के मुताबिक निफ्टी का ट्रेंड पॉजिटिव है लेकिन थोड़ी उतार-चढ़ाव वाली चाल बनी हुई है। अगर आने वाले दिनों में 25,000-25,100 का रेजिस्टेंस पार नहीं हुआ तो शॉर्ट-टर्म कमजोरी दिख सकती है। फिलहाल सपोर्ट 24,800 पर है।

Angel One के ओशो कृष्णन ने कहा कि 25,100-25,150 अगला बड़ा रेजिस्टेंस है। अगर निफ्टी इसके ऊपर निकलता है तो 25,200-25,250 तक जा सकता है। वहीं 24,900 के आसपास बना बुलिश गैप सपोर्ट देगा। इसके अलावा 20-डे और 50-डे EMA भी 24,800 पर हैं, जो मजबूत तकनीकी आधार बनाते हैं।

25,050 के पास लगातार रेजिस्टेंस

LKP Securities के रूपक डे का मानना है कि निफ्टी को लगातार 25,050 के पास रेजिस्टेंस मिल रहा है। सपोर्ट 24,850-24,900 पर है। अगर निफ्टी 25,150 के ऊपर टिकता है तो 25,500 तक तेजी आ सकती है, लेकिन 24,850 के नीचे गिरावट का खतरा है।

HDFC Securities के नंदिश शाह ने कहा कि शॉर्ट-टर्म ट्रेंड अभी भी बुलिश है क्योंकि निफ्टी अपने 5-, 20- और 50-डे मूविंग एवरेज से ऊपर है। नजदीकी रेजिस्टेंस 25,153 पर है और सपोर्ट 24,800 पर।

बैंक निफ्टी चार्ट क्या बता रहा?

गुरुवार को बैंक निफ्टी 0.24% चढ़कर 54,670 पर बंद हुआ और 20-डे EMA के ऊपर चला गया। डेली चार्ट पर बनी बुलिश कैंडल मजबूती का संकेत देती है।

SBI Securities के सुदीप शाह के मुताबिक 54,800-54,900 का जोन (100-डे EMA) फिलहाल बड़ा रेजिस्टेंस है। अगर यह स्तर टूटता है तो बैंक निफ्टी 55,400 तक जा सकता है। नीचे की तरफ 54,400-54,300 अहम सपोर्ट रहेगा।

Disclaimer: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top