Your Money

HDFC बैंक की UPI सर्विस 12 सितंबर को रहेंगी बंद, जानिये टाइमिंग

HDFC बैंक की UPI सर्विस 12 सितंबर को रहेंगी बंद, जानिये टाइमिंग

Last Updated on September 11, 2025 16:51, PM by Pawan

HDFC Bank: अगर आपका अकाउंट HDFC बैंक में है, तो आपके लिए अलर्ट है। आप रोजाना के ट्रांजेक्शन के लिए UPI का इस्तेमाल करते हैं? एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को बताया है कि 12 सितंबर 2025 को रात में 90 मिनट तक उसकी UPI सर्विस नहीं मिलेगी।

क्यों बंद रहेंगी सर्विस?

एचडीएफसी बैंक ने कहा है कि यह रोक किसी खराबी की वजह से नहीं, बल्कि सिस्टम अपग्रेड और जरूरी मेंटेनेंस के कारण होगी। बैंक का कहना है कि इस तकनीकी सुधार से ग्राहकों को फ्यूचर में और बेहतर और तेज बैंकिंग अनुभव मिलेगा।

 

कब-कब नहीं कर पाएंगे UPI का इस्तेमाल?

HDFC बैंक के अनुसार यह मेंटेनेंस का काम 12 सितंबर 2025 को रात 12 बजे से लेकर 1:30 बजे तक चलेगा। यानी इस दौरान करीब 90 मिनट तक UPI से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हो पाएगा।

कौन-कौन सी सर्विस पर पड़ेगा असर

इस दौरान ग्राहकों और कारोबारियों दोनों के लिए कई सर्विस बंद रहेंगी। HDFC बैंक के सेविंग और करंट अकाउंट से जुड़े सभी UPI ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे।

RuPay क्रेडिट कार्ड से होने वाले पेमें

HDFC बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप और अन्य थर्ड-पार्टी ऐप्स जैसे Google Pay, PhonePe आदि से पेमेंट नहीं कर पाएंगे, जो HDFC बैंक के जरिये यूपीआई पेमेंट करते हैं।

क्या है ऑप्शन?

HDFC बैंक ने ग्राहकों को सलाह दी है कि इस दौरान वे अपने PayZapp वॉलेट का इस्तेमाल करें। इसके जरिए आप बिल पेमेंट, पैसे भेजना और ऑनलाइन-ऑफलाइन खरीदारी कर सकते हैं।

नेट बैंकिंग सर्विस चालू रहेंगी

अगर आप HDFC बैंक के नेट बैंकिंग यूजर हैं तो आपके लिए राहत की खबर है। बैंक ने कहा है कि इस दौरान नेट बैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ग्राहक 200 से ज्यादा तरह के ट्रांजेक्शन नेट बैंकिंग से कभी भी और कहीं से भी कर सकते हैं।

क्या है PayZapp और कैसे काम करता है?

PayZapp HDFC बैंक का एक डिजिटल वॉलेट और वर्चुअल कार्ड है।

इससे आप शॉपिंग, बिल पेमेंट, पैसे भेजना और बहुत कुछ कर सकते हैं।

खास बात यह है कि यह सिर्फ HDFC बैंक ग्राहकों के लिए नहीं है। अन्य बैंक ग्राहक भी PayZapp डाउनलोड करके इसका उपयोग कर सकते हैं।

PayZapp की लिमिट और सेफ्टी

बिना KYC वाले अकाउंट्स पर हर महीने 10,000 रुपये तक का ट्रांजेक्शन किया जा सकता है।

KYC किए हुए ग्राहकों के लिए यह लिमिट 2 लाख रुपये मंथली है।

सेफ्टी के मामले में बैंक का दावा है कि PayZapp पूरी तरह सुरक्षित है। लॉगिन PIN और बायोमेट्रिक से सुरक्षित होते हैं और हर ट्रांजैक्शन के लिए पासवर्ड व ऑथेंटिकेशन जरूरी है। बैंक ने ग्राहकों से अपील की है कि वे 12 सितंबर की रात 12 बजे से 1:30 बजे तक UPI ट्रांजैक्शन की योजना न बनाएं और जरूरी ट्रांजेक्शन पहले ही निपटा लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top