Your Money

Groww ने लॉन्च किया मल्टी एसेट ऐलोकेशन फंड, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?

Groww ने लॉन्च किया मल्टी एसेट ऐलोकेशन फंड, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?

Last Updated on September 11, 2025 6:51, AM by Pawan

ग्रो म्यूचुअल फंड ने मल्टी एसेट ऐलोकेशन फंड लॉन्च किया है। यह ओपन-एंडेड स्कीम है, जो कई तरह के एसेट में इनवेस्ट करेगी। इनमें शेयर, डेट, कमोडिटी, गोल्ड और सिल्वर शामिल होंगे। पिछले कुछ सालों में मल्टी एसेट ऐलोकेशन फंडों में इनवेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ी है। इसकी वजह यह है कि ये फंड स्थितियों के हिसाब से अलग-अलग एसेट में ऐलोकेशन बढ़ाते और घटाते हैं। इससे किसी एक एसेट में गिरावट का ज्यादा असर इस फंड पर नहीं पड़ता है।

एनएफओ 24 सितंबर तक खुला रहेगा

Groww Multi Asset Allocation Fund के एनएफओ में 24 सितंबर तक निवेश किया जा सकता है। यह फंड शेयरों में 65 फीसदी से ज्यादा इनवेस्ट करेगा। टैक्स के नियमों का फायदा उठाने के लिए वह ऐसा करेगा। इक्विटी में 65 फीसदी से ज्यादा निवेश करने पर फंड पर इक्विटी फंड के टैक्स के नियम लागू होते हैं। इक्विटी फंडों से 1.25 लाख रुपये तक के लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस को टैक्स छूट हासिल है। यह फंड बाकी 35 फीसदी निवेश डेट और कमेडिटीज में करेगा।

30 दिन से पहले रिडेम्प्शन पर 1% एग्जिट लोड

यह फंड SHAASTRA यानी स्टेटेजिक होलिस्टिक एसेट ऐलोकेशन एंड सिस्टमैटिक टेक्निकल रिस्क एसेसमेंट का इस्तेमाल करेगा। इस फंड के फंड मैनेजर्स पारस मटालिया, कौस्तुभ सुले और विल्फ्रेड गोंजाल्विस हैं। इस फंड में न्यूनतम 500 रुपये से एकमुश्त निवेश किया जा सकता है। सिप से मिनिमम 100 रुपये से इनवेस्ट किया जा सकता है। रिडेम्प्शन 30 दिन से पहले करने पर 1 फीसदी का एक्जिट लोड लगेगा। उसके बाद रिडेम्प्शन पर किसी तरह का एग्जिट लोड नहीं लगेगा।

ब्लेंडेड इंडेक्स है इस फंड का बेंचमार्क

ग्रो के इस मल्टी एसेट ऐलोकेशन फंड का बेंचमार्क एक ब्लेंडेड इंडेक्स है, जिसमें निफ्टी 500 इंडेक्स टीआरआई (60 फीसदी), क्रिसिल कंपोजिट बॉन्ड फंड इंडेक्स (30 फीसदी), गोल्ड आईएनआर (5 फीसदी) और चांदी आईएनआर (5 फीसदी) शामिल हैं। ग्रो म्यूचुअल फंड ने कहा है कि यह स्कीम उन निवेशकों के लिए सही है, जो सिंगल पोर्टफोलियो के जरिए अलग-अलग एसेट क्लास में निवेश का फायदा उठाना चाहते हैं।

क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?

मल्टी एसेट ऐलोकेशन कैटेगरी का औसत रिटर्न एक साल में 8.12 फीसदी और 3 साल में 16.46 फीसदी सालाना रहा है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि किसी फंड के पिछले रिटर्न को देख उसमें निवेश का फैसला नहीं लेना चाहिए। एक्सपर्ट्स इस फंड में निवेश के बारे में अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह ले सकते है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top