Uncategorized

4 घंटे में 2,700 करोड़ का निवेश, IPO पर टूटे निवेशक, पहले दिन फुल सब्सक्राइब हो गए 5 इश्यू

4 घंटे में 2,700 करोड़ का निवेश, IPO पर टूटे निवेशक, पहले दिन फुल सब्सक्राइब हो गए 5 इश्यू

Last Updated on September 11, 2025 10:29, AM by Pawan

 

बुधवार को 5 आईपीओ खुले। इन पर निवेशकों ने जमकर बोली लगाई। कुछ ही घंटे में सभी फुली सब्सक्राइब हो गए। इस साल अब तक प्राइमरी मार्केट में 60,000 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए जा चुके हैं।

बुधवार को खुले सभी 5 आईपीओ कुछ ही घंटे में पूरी तरह सब्सक्राइब हो गए।
 
नई दिल्ली: भारत का आईपीओ मार्केट थमने का नाम ही नहीं ले रहा। बुधवार को एक साथ 5 आईपीओ खुले और निवेशकों ने जमकर बोली लगाई। सभी इश्यू कुछ ही घंटों में फुल सब्सक्राइब हो गए। इनमें से तीन आईपीओ ने सिर्फ 4 घंटों में करीब 2,700 करोड़ रुपये जुटा लिए। नए आईपीओ के लिए इस उत्साह से साफ है कि बाजार में अभी भी लिक्विडिटी को जबर्दस्त लहर चल रही है। ET के मुताबिक, इस साल अब तक प्राइमरी मार्केट में 60,000 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए जा चुके हैं।देश की टेक आधारित होम सर्विसेज कंपनी Urban Company को बुधवार दोपहर तक 10.7 Watch शेयर के मुकाबले 20.4 करोड़ से ज्यादा की बोलियां मिलीं। यानी डबल से भी ज्यादा 98-103 रुपये के प्राइस बैंड पर यह करीब 2,109 करोड़ रुपये की बुकिंग बनती है जबकि कंपनी का टारगेट सिर्फ 1,900 करोड़ था।

जबर्दस्त रिस्पॉन्स

फ्लेक्स वर्कस्पेस सॉल्यूशंस फर्म Dev Accelerator को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला। कंपनी को 1.31 करोड़ शेयर इश्यू के मुकाबले 3.5 गुना ज्यादा 4.57 करोड़ बोलियां मिली। 56-61 रुपये के भाव पर कंपनी को शुरुआती घंटों में ही 280 करोड़ रुपये मिल गए, जो उसके टारगेट के लगभग दोगुने हैं। जूलरी बनाने वाली कंपनी Shringar House Mangalsutra ने भी जल्दी ही पूरा सब्सक्रिप्शन पार कर लिया। ऑफर किए गए 1.70 करोड़ शेयरों के मुकाबले 2.03 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। 165 की ऊपरी कीमत पर यह लगभग 335 करोड़ रुपये के निवेश में बदल जाता है। इसका इश्यू साइज 401 करोड़ रुपये था।

कुल मिलाकर, इन तीनों IPO ने खुलने के कुछ ही घंटों के भीतर लगभग 2,700 करोड़ रुपये जुटा लिए। ये तीनों आईपीओ 12 सितंबर तक खुले रहेंगे। भारत दुनिया के अग्रणी IPO बाजार में से एक है। बाजार ने 2024 में 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए थे और 2025 में भी उत्साह कायम है। Primedatabase के आंकड़ों के अनुसार सेबी ने लगभग 1.14 लाख करोड़ रुपये के इश्यू को हरी झंडी दे दी है। 1.64 लाख करोड़ रुपये के ऑफर अनुमति के लिए पेंडिंग हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top