Last Updated on September 11, 2025 10:29, AM by Pawan
बुधवार को 5 आईपीओ खुले। इन पर निवेशकों ने जमकर बोली लगाई। कुछ ही घंटे में सभी फुली सब्सक्राइब हो गए। इस साल अब तक प्राइमरी मार्केट में 60,000 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए जा चुके हैं।
जबर्दस्त रिस्पॉन्स
फ्लेक्स वर्कस्पेस सॉल्यूशंस फर्म Dev Accelerator को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला। कंपनी को 1.31 करोड़ शेयर इश्यू के मुकाबले 3.5 गुना ज्यादा 4.57 करोड़ बोलियां मिली। 56-61 रुपये के भाव पर कंपनी को शुरुआती घंटों में ही 280 करोड़ रुपये मिल गए, जो उसके टारगेट के लगभग दोगुने हैं। जूलरी बनाने वाली कंपनी Shringar House Mangalsutra ने भी जल्दी ही पूरा सब्सक्रिप्शन पार कर लिया। ऑफर किए गए 1.70 करोड़ शेयरों के मुकाबले 2.03 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। 165 की ऊपरी कीमत पर यह लगभग 335 करोड़ रुपये के निवेश में बदल जाता है। इसका इश्यू साइज 401 करोड़ रुपये था।
कुल मिलाकर, इन तीनों IPO ने खुलने के कुछ ही घंटों के भीतर लगभग 2,700 करोड़ रुपये जुटा लिए। ये तीनों आईपीओ 12 सितंबर तक खुले रहेंगे। भारत दुनिया के अग्रणी IPO बाजार में से एक है। बाजार ने 2024 में 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए थे और 2025 में भी उत्साह कायम है। Primedatabase के आंकड़ों के अनुसार सेबी ने लगभग 1.14 लाख करोड़ रुपये के इश्यू को हरी झंडी दे दी है। 1.64 लाख करोड़ रुपये के ऑफर अनुमति के लिए पेंडिंग हैं।
