Last Updated on September 10, 2025 11:47, AM by Pawan
Stock market news : भारत और अमेरिका के बीच राजनयिक तनाव कम होने की उम्मीदों दम पर बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी में बुधवार,10 सितंबर को लगातार छठे सत्र में बढ़त देखने को मिल रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि भारत के साथ टैरिफ वार्ता फिर से शुरू होने वाली है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “बहुत अच्छा दोस्त” भी बताया है।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के वीके विजयकुमार ने आगाह करते हुए कहा “आज बाज़ार के लिए एक बड़ी पॉजिटिव बात राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत-अमेरिका संबंधों को बेहतर बनाने की पहल और प्रधानमंत्री मोदी की उस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया है। हालांकि, पिछले अनुभवों से बाज़ार को राष्ट्रपति ट्रंप का आकलन उनके कार्यों से करना चाहिए,न कि उनके शब्दों से।”
सुबह 9:30 बजे के आसपास सेंसेक्स 350.52 अंक या 0.43 प्रतिशत बढ़कर 81,451.84 पर और निफ्टी 106.10 अंक या 0.43 प्रतिशत बढ़कर 24,974.70 पर कारोबार कर रहा था। लगभग 1728 शेयरों में तेजी दिख रही थी। 595 शेयरों में गिरावट थी और 168 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
सेक्टरवार देखें तो आईटी शेयरों में सबसे ज़्यादा तेज़ी देखने को मिल रही है। बैंकिंग, मेटल, तेल और गैस शेयरों में भी कुछ तेज़ी है। जबकि ऑटो सेक्टर में गिरावट दिख रही है।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने कहा, “हम निफ्टी पर पॉजिटिव लेकिन सतर्क नजरिया बनाए हुए हैं और आगे के संकेतों के लिए बैंकिंग और आईटी कंपनियों के प्रदर्शन पर बारीकी से नजर रखने का सुझाव है।”
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के विनोद नायर का कहना है कि ग्लोबल व्यापार वार्ताओं को लेकर बनी अनिश्चितताओं के बीच बाजार के सीमित दायरे में रहने की संभावना है। उन्होंने आगे कहा, “हालांकि, फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती संभावनाओं और अनुकूल घरेलू मैक्रो इकोनॉमिक हालात से शॉर्ट टर्म में तेजी बनी रह सकती है।”
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।