Last Updated on September 8, 2025 10:55, AM by Khushi Verma
Top 20 Stock Today: GST कटौती लागू होने से पहले ही ऑटो कंपनियों ने दाम घटाने शुरू किए । M&M ने डेढ़ लाख तो Hyundai ने दो लाख रुपये से ज्यादा सस्ती की गाड़ियां की। वहीं टाटा मोटर्स ने कमर्शियल गाड़ियों के दाम तक 4.5 लाख रुपए तक घटाए। GST रिफॉर्म से डिमांड को बूस्ट मिलेगा। कंजम्पशन को बढ़ावा मिलेगा। नेटवर्क18 के एडिटर इन चीफ राहुल जोशी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- GST कटौती के बावजूद कैपेक्स लक्ष्य कम नहीं होगा।वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए HFCLऔर CEIGALL INDIAसहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष चतुर्वेदी
ऑप्टिकल केबल सप्लाई का `385 करोड़ का ऑर्डर मिला।
कंपनी ने पिरपौ, मुंबई पोर्ट पर क्षमता विस्तार का ऐलान किया। 99 करोड़ के निवेश से 61 मिलियन लीटर क्षमता बढ़ाई।
JM फाइनेंशियल्स की खरीदारी की सलाह, लक्ष्य `2700/शेयर
MSEDCL से महाराष्ट्र में 337 MW का सोलर प्रोजेक्ट मिला
COHANCE LIFE – (SUVEN PHARMA) (GREEN)
अपने हाई से 32 फीसदी नीचे आया। रिवर्सल के संकेत दे रहा है।
सेंट्रम कैपिटल की खरीदारी की सलाह है और लक्ष्य 800 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है।
बोर्ड ने 1.17 करोड़ वॉरंट जारी करने की मंजूरी दी
रमेश दमानी, मधुसूदन केला के स्वामित्व वाली सिंगुलैरिटी एएमसी, उत्पल शेठ, एफई सिक्योरिटीज और सम्यक एंटरप्राइजेज ने कंपनी में 3.3% हिस्सेदारी 146.2 करोड़ रुपये में हासिल की है। मधुसूदन केला और उनके बेटे यश केला के स्वामित्व वाले सिंगुलैरिटी लार्ज वैल्यू फंड I, II और III ने 142.55 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 62.5 लाख शेयर (2.01%) खरीदे।
UK की वेस्ट यॉर्कशायर API यूनिट को 7 आपत्तियां मिली है। 1 से 5 सितंबर के बीच प्लांट की जांच हुई थी।
मेटल शेयरों में मजबूती देखने को मिली। शेयर ने क्लोजिंग बेहतर दी थी।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।