Last Updated on September 8, 2025 7:27, AM by Khushi Verma
Stock Market Prediction: बीते शुक्रवार को बाजार मामूली बदलाव के साथ बंद हुआ था। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 7.25 अंक फिसलकर 80,710.76 अंक पर पहुंचा था। इसके उलट नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 6.70 अंक की बढ़त के साथ 24,741 अंक पर बंद हुआ था।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Netweb Technologies, Brainbees Solutions, Gujarat Mineral Development, Vodafone Idea, SKF India, Godfrey Philips और RattanIndia Enterprises हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने ITC, HCL Tech, TCS, Tech Mahindra, Infosys, HUL और Larsen & Toubro के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है
