Uncategorized

Stocks to Buy: आज SKF India और Godfrey Philips समेत ये शेयर कराएंगे कमाई, तेजी के सिग्‍नल

Stocks to Buy: आज SKF India और Godfrey Philips समेत ये शेयर कराएंगे कमाई, तेजी के सिग्‍नल

Last Updated on September 8, 2025 7:27, AM by Khushi Verma

Stock Market Prediction: बीते शुक्रवार को बाजार मामूली बदलाव के साथ बंद हुआ था। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 7.25 अंक फिसलकर 80,710.76 अंक पर पहुंचा था। इसके उलट नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 6.70 अंक की बढ़त के साथ 24,741 अंक पर बंद हुआ था।

नई दिल्‍ली: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में स्थानीय शेयर बाजार शुक्रवार को मामूली बदलाव के साथ लगभग स्थिर बंद हुए थे। इस दौरान तेल एवं गैस और वाहन कंपनियों के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई थी। वहीं, आईटी और एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई थी। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 7.25 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 80,710.76 अंक पर बंद हुआ था। इसके 14 शेयरों में बढ़त जबकि 16 शेयरों में गिरावट आई थी। दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला निफ्टी 6.70 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 24,741 अंक पर बंद हुआ था।सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.34 फीसदी और मारुति 1.70 फीसदी बढ़े थे। पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और इटरनल में भी तेजी आई थी। दूसरी ओर आईटीसी, एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा और इंफोसिस लाल निशान में बंद हुए थे।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Netweb Technologies, Brainbees Solutions, Gujarat Mineral Development, Vodafone Idea, SKF India, Godfrey Philips और RattanIndia Enterprises हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने ITC, HCL Tech, TCS, Tech Mahindra, Infosys, HUL और Larsen & Toubro के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top