Last Updated on September 8, 2025 14:58, PM by Khushi Verma
Metal Stocks: मेटल कंपनियों के शेयरों में आज 8 सितंबर को शानदार तेजी देखने को मिली। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL), JSW स्टील के शेयर 4 प्रतिशत तक उछल गए। वहीं नालको (NALCO) और टाटा स्टील (Tata Steel) में भी लगभग 2% की तेजी देखने को मिली। इसके चलते निफ्टी मेटल इंडेक्स आज सबसे अधिक उछावा वाला सेक्टोरल इंडेक्स बन गया। इंडेक्स के 15 में से 14 स्टॉक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।
मेटल कंपनियों के शेयरों में क्यों आई उछाल?
मेटल कंपनियों के शेयरों में आज तेजी के पीछे 5 बड़ी वजहें रहें।
1. फेड रेट कट की उम्मीदें
शेयर बाजार अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कर रहा है। फेडरल रिजर्व की आगामी 16-17 सितंबर को बैठक होनी है। एनालिस्ट्स का कहना है कि इस बैठक के दौरान ब्याज दरों में कटौती होने की करीब 87 फीसदी संभावना है।
2. चीन की ‘एंटी-इनवोल्यूशन’ पॉलिसी
चीन ने अपने घरेलू बाजार में मेटल की कीमतों को नियंत्रित रखने के लिए कई सख्त कदम उठाए हैं। इसमें मेटल्स का एक्सपोर्ट्स घटाने का कदम भी शामिल है। इससे मेटल्स की कीमतों को मजबूती मिली हैं और निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।
3. चीन का मजबूत PMI डेटा
चीन का मैन्युफैक्चरिंग PMI उम्मीद से बेहतर रहा है। इससे ग्लोबल लेवर पर मेटल का डिमांड आउटलुक मजबूत हुआ है।
4. भारत में स्टील इंपोर्ट पर सेफगार्ड ड्यूटी
भारत के डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमीडिज (DGTR) ने स्टील के इंपोर्ट पर तीन साल तक सेफगार्ड ड्यूटी लगाने की सिफारिश की है। यह ड्यूटी पहले साल 12%, दूसरे साल 11.5%, और तीसरे साल 11% होगी। इससे भारतीय स्टील कंपनियों को लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुआ है।
5. भारत-चीन रिश्तों में सुधार
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हाल ही में SCO शिखर सम्मेलन के दौरान एक दूसरे से मुलाकात की। दोनों देशों के बीच बेहतर संबंधों की उम्मीद से व्यापार और इंडस्ट्री सेंटीमेंट मजबूत हुआ है।
ब्रोकरेज फर्मों का नजरिया
मेटल शेयरों में तेजी के पीछे एक और अहम वजह ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली की रिपोर्ट रही। ब्रोकरेज ने पूरे मेटल सेक्टर को लेकर पॉजिटिव रुख अपनाया है और कई कंपनियों के शेयरों की रेटिंग और टारगेट प्राइस में इजाफा किया है। मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि स्टील स्प्रेड बढ़ने और घरेलू मांग मजबूत होने से सेक्टर को फायदा मिलेगा। साथ ही, चीन की नीतियां और भारत की ओर से लगाई जा रही इंपोर्ट ड्यूटी से मेटल शेयरों को अतिरिक्त सपोर्ट मिलेगा।
ब्रोकरेज ने JSW Steel के शेयरों की रेटिंग बढ़ाकर ओवरवेट कर दिया है और इसके लिए 1300 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। टाटा स्टील के शेयर को भी इसने ओवरवेट की रेटिंग दी है और इसके लिए 200 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। वहीं इसने SAIL को ‘इक्वलवेट’ की रेटिंग दी है और इसके लिए 140 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने Jindal Steel & Power (JSPL) के शेयरों पर ‘इक्वलवेट’ की रेटिंग बरकरार रखी है और इसे 1,150 रुपये का टारगेट प्राइस दिया ह
