Markets

Market news : सेंसेक्स-निफ्टी ऊपर से फिसलकर हुए बंद, जानिए 9 सितंबर को कैसी रह सकती है इनकी चाल

Market news : सेंसेक्स-निफ्टी ऊपर से फिसलकर हुए बंद, जानिए 9 सितंबर को कैसी रह सकती है इनकी चाल

Last Updated on September 8, 2025 17:02, PM by Khushi Verma

Stock market : जीएसटी दरों में हालिया कटौती से निवेशकों के सेंटीमेंट में सुधार देखने को मिला है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट वी के विजयकुमार ने कहा, “22 सितंबर के बाद, जब नई जीएसटी दरें लागू होंगी तो खासकर ऑटोमोबाइल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की मांग में भारी उछाल आएगा।”

अमेरिका में कमज़ोर लेबरआंकड़ों ने इस महीने के अंत में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को और बढ़ा दिया है। मेहता इक्विटीज़ लिमिटेड के प्रशांत तापसे का कहना है कि 17 सितंबर की बैठक में फेड द्वारा ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की उम्मीद है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के आनंद जेम्स का कहना है कि शुक्रवार को 20-डे एसएमए से ऊपर बंद होना,बाजार में ऊपर जाने के लिए पर्याप्त जोखिम उठाने की क्षमता का संकेत है। 24,870 से ऊपर जाने पर निफ्टी के लिए 25,400 की ओर का रास्ता खुल सकता है। वहीं, 24700 के ऊपर टिकने में असफल रहने पर 24500 से नीचे गिरने और 24,075 तक फिसलने की संभावना है।

आगे निवेशक भारत और अमेरिका, दोनों के महंगाई के आंकड़ों पर कड़ी नज़र रखेंगे। इससे अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मौद्रिक नीति के बारे में संकेत मिलेगा। अपनी पिछली बैठक में, फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती का संकेत दिया था। इस बीच उम्मीद से कमज़ोर अमेरिकी रोज़गार आंकड़ों ने अगले हफ़्ते फेड की बैठक में कटौती की उम्मीदों को और मज़बूत कर दिया है।

तकनीकी नजरिए से देखें तो इंडेक्स में निर्णायक रुझान देखने को नहीं मिल रहा है। हर सेशन में तेज़ी और मंदी का दौर देखने को मिल रहा है। सैमको सिक्योरिटीज़ के धुपेश धमेजा का कहना है कि निफ्टी अब 24,500-25,000 के बड़े कंसोलीडेशन रेंज के बीच ही अटका हुआ है। इस रेंज से आगे निकलने पर ही बाजार में नई तेजी देखने को मिलेगी।

उन्होंने आगे कहा कि 24,900 से ऊपर की मजबूत चाल शॉर्ट कवरिंग ट्रिगर कर सकती है, जिससे एक लंबी रैली का रास्ता खुल सकता है। जबकि 24,500 से नीचे की गिरावट मंदी के नए दौर की शुरुआत कर सकती है। तब तक बाजार में रेंज-बाउंड एक्शन जारी रहने की संभावना है। इस रेंज की निचली सीमा 24,400 और ऊपरी सीमा 24,900 हो सकती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top