Last Updated on September 8, 2025 13:30, PM by Pawan
Swiggy Shares: ऑनलाइन फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेक्टर से जुड़ी कंपनियों स्विगी लिमिटेड (Swiggy Ltd) और इटरनल लिमिटेड (Eternal Ltd) के शेयरों में आज 8 सितंबर को तेजी देखी गई। यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा की एक रिपोर्ट के बाद आई। नोमुरा ने स्विगी के शेयरों को जहां ‘Buy (खरीदें)’ रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। वहीं जोमैटो के शेयरों के टारगेट प्राइस में इसने इजाफा किया है।
नोमुरा ने स्विगी के शेयरों को ‘Buy’ रेटिंग दी है और इसके लिए 550 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह शुक्रवार के बंद भाव से करीब 25 प्रतिशत तेजी का संकेत देता है। इस रिपोर्ट के बाद स्विगी के शेयर आज शुरुआती कारोबार में 5 प्रतिशत तक उछल गए।
ब्रोकरेज का कहना है कि स्विगी का फूड डिलीवरी बिजनेस अब टिकाऊ प्रॉफिटबिलिटी के राह पर है और कंपनी के लिए लगातार कैश जनरेटर बना रहेगा। वहीं, इसका क्विक कॉमर्स वर्टिकल अभी चुनौतीपूर्ण स्थिति में है, लेकिन आने वाले समय में इस सेगमेंट के प्रॉफिटेबिलिटी के भी बेहतर होने की संभावना है।
नोमुरा ने यह भी जोड़ा कि स्विगी के पास क्विक कॉमर्स को और विस्तार देने के लिए मजबूत फंडिंग उपलब्ध है और इक्विटी डायल्यूशन का रिस्क फिलहाल कम है। हालांकि, ब्रोकरेज ने चेतावनी दी कि अगर ग्लोबल लेवर आर्थिक सुस्ती गहराई तो ऑनलाइन फूड डिलीवरी की ग्रोथ पर असर पड़ सकता है।
नोमुरा ने जोमैटो की पैरेंट कंपनी इटरनल लिमिटेड पर अपनी ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखी है और इसका टारगेट प्राइस 300 रुपये से बढ़ाकर 370 रुपये कर दिया है। इसके पीछे कंपनी के फूड डिलीवरी सेगमेंट में लगातार ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी की उम्मीद को वजह बताया गया है। क्विक कॉमर्स बिजनेस में भी मार्जिन सुधार की संभावना जताई गई है।
रिस्क फैक्टर्स की बात करें तो नोमुरा ने इटरनल के लिए फूड डिलीवरी में संभावित मंदी और क्विक कॉमर्स में कड़े कॉम्पिटीशन को मुख्य चुनौतियां बताया है। नोमुरा ने इटरनल के वैल्यूएशन के लिए 40x FY2028 EV/EBITDA मल्टीपल और क्विक कॉमर्स वर्टिकल के लिए 1.2x EV/GOV मल्टीपल का इस्तेमाल किया है।
सुबह 9.45 बजे के करीब, स्विगी के शेयर लगभग अपनी अधिकतर बढ़त खोकर 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 442.80 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 15 फीसदी की तेजी आई है। वहीं इटरनल के शेयर भी अपनी शुरुआती बढ़त खोकर 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 328.35 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में इटरनल के शेयरों में 9.12 फीसदी की तेजी आई है।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
