Uncategorized

बाजार खुलते रॉकेट हुआ ये इंफ्रा स्टॉक! कंपनी को मिला मिला ₹1,438 करोड़ का प्रोजेक्ट, 3 महीने में दिया 52% रिटर्न | Zee Business

बाजार खुलते रॉकेट हुआ ये इंफ्रा स्टॉक! कंपनी को मिला मिला ₹1,438 करोड़ का प्रोजेक्ट, 3 महीने में दिया 52% रिटर्न | Zee Business

Last Updated on September 8, 2025 9:48, AM by Khushi Verma

 

SPML Infra Share Price: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई. गैप से खुलने के बाद बाजार में मुनाफावसूली हावी हो गई है. बाजार खुलने से पहले इंफ्रा कंपनी एसपीएमल इंफ्रा (SPML Infra) ने ₹1,438 करोड़ का प्रोजेक्ट मिलने की जानकारी दी. शुरुआती कारोबार में शेयर 3 फीसदी चढ़कर 301.15 रुपए पर पहुंच गया.

क्या है ऑर्डर?

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, राजस्थान सरकार ने जल जीवन मिशन (JJM) के तहत जल आपूर्ति को सुदृढ़ बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. भरतपुर के सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) ने  SPML Infra और जेवील इन्फ्रा (JWIL Infra) के ज्वाइंट वेंचर (JV) को ₹1,438 करोड़ का प्रोजेक्ट सौंपा है. इसमें एसपीएमएल की हिस्सेदारी 51% रहेगी.

प्रोजेक्ट का उद्देश्य

इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य धौलपुर और सैपाउ ब्लॉक के 15 लाख से अधिक लोगों को स्वच्छ और विश्वसनीय पेयजल उपलब्ध कराना है. जल जीवन मिशन के तहत यह प्रोजेक्ट क्षेत्र में जल आपूर्ति अवसंरचना को मजबूत करने के साथ-साथ दीर्घकालिक समाधान प्रदान करेगा.

Add Zee Business as a Preferred Source

प्रोजेक्ट के तहत क्या करेगी कंपनी?

    • इस प्रोजेक्ट में व्यापक निर्माण और संचालन से जुड़ा वर्क शामिल है. चंबल नदी पर 10 और 12 मिलियन क्यूबिक मीटर (MCM) क्षमता के रॉ वाटर रिजर्वायर (RWR) का निर्माण करना है.

 

    • 712 किलोमीटर लंबी 100 मिमी से 2000 मिमी व्यास की पाइपलाइनों को बिछाने और 21 एलिवेटेड सर्विस रिजर्वायर (ESR) का निर्माण होगा. दोनों स्थानों पर मुख्य रॉ वाटर पंपिंग स्टेशन लगाए जाएंगे.

 

    • धौलपुर में 135 MLD क्षमता का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (WTP) RWR-2 पर और 5 MLD का WTP, क्लस्टर पंपिंग स्टेशन, CDS, VDS, राइजिंग मेन्स है. धौलपुर और Saipau के हर घर तक फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन (FHTCs) की सुविधा मिलेगी.

 

संचालन और रखरखाव

प्रोजेक्ट के तहत 10 साल तक ऑपरेशन और मेंटेनेंस (O&M) की जिम्मेदारी भी कंपनी पर होगी. ईपीसी (EPC) कार्य 20 महीने में पूरे करने का लक्ष्य रखा गया है, इसके बाद 1 साल का डिफेक्ट लाइबिलिटी पीरियड होगा.

SPML Infra Share Performance

इंफ्रा स्टॉक वर्तमान में 292.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 321.70 रुपये है जो इसने 1 अगस्त 2025 को बनाया है. जबकि 52 वीक लो 137 रुपये है जो इसने 18 मार्च 2025 को टच किया है. कंपनी का मार्केट कैप 2,106.95 करोड़ रुपये है.

Duration Absolute Change Change %
1 Week 13.35 4.81%
2 Weeks 17.75 6.49%
1 Month 16.90 6.16%
3 Months 100.60 52.82%
6 Months 123.75 73.97%
YTD 34.25 13.34%
1 Year 27.05 10.25%
2 Years 250.92 625.27%
3 Years 249.05 592.98%
5 Years 281.29 2882.07%
10 Years 219.65 307.63%

स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में यह 5% और 3 महीने में 52% से ज्यादा बढ़ा है. वहीं, बीते 6 महीने स्टॉक में 74% और पिछले एक साल में 10% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है. बीते 2 वर्ष में शेयर ने 625%, 3 साल में 593% और 5 साल में 2882% का दमदार रिटर्न दिया है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top