Markets

इस शेयर में लगातार दूसरे दिन लगा 10% का अपर सर्किट, रमेश दमानी और मधु केला ने खरीदी हिस्सेदारी

इस शेयर में लगातार दूसरे दिन लगा 10% का अपर सर्किट, रमेश दमानी और मधु केला ने खरीदी हिस्सेदारी

Last Updated on September 8, 2025 10:51, AM by Khushi Verma

Prime Focus shares: मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर की कंपनी प्राइम फोकस (Prime Focus) के शेयरों में आज 8 सितंबर को लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट लगा। कंपनी के शेयर बाजार खुलते ही 10 प्रतिशत उछलकर 174.20 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। पिछले दो दिनों में कंपनी के शेयरों का भाव करीब 20.5 प्रतिशत तक उछल चुका है। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि रमेश दमानी और मधु केला समेत कई दिग्गज निवेशकों ने इस कंपनी में ब्लॉक डील के जरिए हिस्सेदारी खरीदी है।

स्टॉक एक्सचेंजों से मिली जानकारी के मुताबिक, सिंगुलैरिटी लार्ज वैल्यू फंड I, II और II ने प्राइस फोकस के 62.5 लाख शेयर खरीदे हैं, जो इसकी करीब 2 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। इस फंड को मधुसूदन केला और उनके बेटे यश केला मैनेज करते हैं। इन शेयरों को 142.55 रुपये के औसत भाव पर खरीदा गया।

दिग्गज निवेशक रमेश दमानी ने भी इसी भाव पर प्राइम फोकस के 8 लाख शेयर और उत्पल शेठ ने 17.5 लाख शेयर खरीदे। इसके अलावा, FE सिक्योरिटीज और सम्यक एंटरप्राइजेज में से प्रत्येक ने प्राइम फोकस के 14.55 लाख शेयर खरीदे हैं।

इसके अलावा ब्लॉक डील के दौरान दो बड़े निवेशक कंपनी से बाहर भी निकले हैं। सिंगापुर की Marina IV फंड ने प्राइस फोकस के 48.06 लाख शेयर बेचे, जो कंपनी की 1.55 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। वहीं Augusta Investments I फंड ने 54.48 लाख शेयर बेचे, जो कंपनी की 1.75% हिस्सेदारी के बराबर है।

शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के मुताबिक, रमेश दमानी, उत्पल शेठ और मधुसूदन केला की AMC के पास जून तिमाही तक प्राइम फोकस में कोई हिस्सेदारी नहीं थी।

सोमवार को कंपनी के शेयरों में 1 करोड़ से ज्यादा शेयरों का ट्रेड हुआ, जो एक महीने के औसत का करीब 4 गुना है। शुक्रवार को भी प्राइम फोकस के शेयर 10% अपर सर्किट पर बंद हुए थे। पिछले एक हफ्ते में शेयर 23% और तीन महीने में 50% तक चढ़ चुके हैं।

कंपनी के शेयरों में आज 8 सितंबर को शुरुआती घंटे में 1 करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार देखने को मिला, जो एक महीने के औसत से चार गुना अधिक है। इससे पहले शुक्रवार को भी प्राइम फोकस के शेयरों में 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था। पिछले एक हफ्ते में, प्राइम फोकस के शेयरों में 23 प्रतिशत की तेजी आई है, और पिछले तीन महीनों में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top