Last Updated on September 8, 2025 16:27, PM by Khushi Verma
Defence Stocks: हफ्ते के पहले दिन सोमवार को डिफेंस कंपनियों के शेयर में तेजी देखने को मिली. सुस्त बाजार में डिफेंस स्टॉक्स में ये तेजी भारत सरकार द्वारा पेश किए गए 15 साल के डिफेंस एक्वीजीशन रोडमैप की वजह से आई.
रक्षा मंत्रालय का मेगा रोडमैप जारी
भारत सरकार ने अपना 15 साल का डिफेंस एक्वीजीशन रोडमैप पेश किया है. इस प्लान में आने वाले समय में सशस्त्र बलों के लिए 200 से ज्यादा नए हथियार और टेक्नोलॉजीज शामिल की गई हैं. 2030 तक इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स को वर्ल्ड क्लास हथियारों से लैस करना और घरेलू डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग को मजबूती देना.
निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स में बढ़त
रक्षा मंत्रालय का 15 साल का रोडमैप जारी होने से डिफेंस स्टॉक्स में 8% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. निफ्टी इंडिया डिफेंस (Nifty India Defence) इंडेक्स 0.26% की बढ़त के साथ 7,538.50 पर बंद हुआ.
8% से ज्यादा चढ़े ये Defence Stocks
सबसे ज्यादा तेजी CYIENT DLM में 8.28% दर्ज की गई. इसके अलावा, Axiscades Tech में 5%, Unimech Aerospace में 2.89%, Data Patterns में 2.67%, HAL में 1% की बढ़त देखने को मिली. वहीं, MTARTECH में 0.43%, BEL 0.38%, SolarInds 0.18% और MIDHANI 0.13% बढ़ा.
Company | Gain (%) |
---|---|
CYIENT DLM | 8.28 |
Axiscades Tech | 5.00 |
Unimech Aerospace | 2.89 |
Data Patterns | 2.67 |
HAL | 1.00 |
MTARTECH | 0.43 |
BEL | 0.38 |
SolarInds | 0.18 |
MIDHANI | 0.13 |
घरेलू डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा
इस योजना के तहत आने वाले वर्षों में रक्षा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश और तकनीकी सुधार किए जाएंगे. सरकार का लक्ष्य है कि आधुनिक हथियारों, उपकरणों और स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा दिया जाए, जिससे भारतीय सेना को और अधिक मजबूत एवं आत्मनिर्भर बनाया जा सके.
इस योजना से डिफेंस सेक्टर की कंपनियों को लंबे समय तक ऑर्डर मिलने की संभावना बढ़ेगी, जिससे उनके कारोबार और मुनाफे में इजाफा होगा. यही वजह है कि निवेशकों ने इन शेयरों में खरीदी बढ़ाई और शेयरों में तेजी दर्ज की गई.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
Q1. सोमवार को डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तेजी क्यों आई?
सरकार ने 15 साल का Defence Acquisition Roadmap जारी किया है.
Q2. इस रोडमैप का मुख्य उद्देश्य क्या है?
2030 तक इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स को वर्ल्ड क्लास हथियारों से लैस करना और घरेलू डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग को मजबूत बनाना.
Q3. इस योजना से डिफेंस कंपनियों को क्या फायदा होगा?
लंबी अवधि तक लगातार ऑर्डर मिलने की संभावना बढ़ेगी, जिससे कारोबार और मुनाफे दोनों में इजाफा होगा.
Q4. सरकार का फोकस किस पर है?
आधुनिक हथियार, उपकरण और स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा
