Auto

Maruti WagonR पर 60000 रुपये का बंपर डिस्काउंट, मिलेंगे तीन इंजन ऑप्शन और बेहतरीन फीचर्स, जानें कीमत

Maruti WagonR पर 60000 रुपये का बंपर डिस्काउंट, मिलेंगे तीन इंजन ऑप्शन और बेहतरीन फीचर्स, जानें कीमत

Last Updated on September 7, 2025 18:16, PM by Khushi Verma

अगर आप एक छोटी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, Maruti Suzuki सितंबर में अपनी हैचबैक कार WagonR पर 60 हजार रुपये का भारी डिस्काउंट दे रहा है। इसमें तीन इंजन ऑप्शन, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर और रियर कैमरा जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसके अलावा, इसमें 6 स्टैंडर्ड एयरबैग्स मिलते हैं। अब आइए जानते हैं WagonR पर मिलने वाले ऑफर और फीचर के बारे में।

Maruti WagonR पर इस समय 45 हजार रुपये तक का कंज्यूमर डिस्काउंट और 15 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। आप डिस्काउंट के लिए नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।

इंजन और पावरट्रेन

Maruti WagonR में तीन इंजन ऑप्शन 1.0 लीटर पेट्रोल, 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर पेट्रोल+CNG दिए गए है। इसका पेट्रोल वेरिएंट 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देता है, जबकि CNG वेरिएंट में 34.05 Km/kg तक का माइलेज मिलता है। इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं, जिससे यह कार शहर की भीड़भाड़ वाली सड़कों और हाईवे दोनों जगह आराम से चलाई जा सकती है।

वैगन आर सीएनजी वेरिएंट्स में छोटा पावट्रेन दिया गया है जो शहर में स्मूद ड्राइविंग का एक्सपीरियं देता है और आपको पावर की कमी महसूस नहीं होती है। ये काफी फुर्तिले तरीके से ओवरटेकिंग कर लेती है और क्रूज करना काफी आसान है। सीएनजी पावरट्रेन होने के नाते इसका माइलेज भी शानदार है।

Maruti WagonR  के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो WagonR में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट करता है। इसमें कीलेस एंट्री और पावर विंडोज भी दिया गया है। सेफ्टी के तौर पर WagonR में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड मिलते हैं। इसके अलावा ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP), रियर पार्किंग सेंसर और रियर कैमरा जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।

इसमें में 341 लीटर बूट स्पेस दिया गया है जो कि चौकोर है जिससे आराम से लगेज रखा जा सकता है। आप इसमें एक छोटा,एक मीडियम और एक बड़ा सूटकेस रख सकते हैं। जिसके बाद भी एक या दो छोटे बैग्स रखने जितना स्पेस बच जाता है। इसकी लोडिंग लिप उंची है जिससे सामान रखने और बाहर निकालने मे मशक्कत करनी पड़ती है। यदि आपको ज्यादा बैग्स रखने हो तो मारुति ने इसमें पीछे की सीट में 60:40 स्प्ल्टि फंक्शन दिया है, जिससे आप एक्स्ट्रा सामान रख सकते हैं।

कितनी है Maruti WagonR की ऑन-रोड कीमत

Maruti WagonR की एक्स-शोरूम कीमत 5.78 लाख रुपये से शुरू होती है और 7.62 लाख रुपये तक जाती है। इसके बेस वेरिएंट को दिल्‍ली से खरीदने पर करीब 24 हजार रुपये का रजिस्‍ट्रेशन फीस और 22 हजार रुपये इंश्‍योरेंस फीस देना होगा। इसके अलावा, अन्य चार्जेस के तौर पर 5685 रुपये देने होंगे। इसके बाद इसकी ऑन रोड कीमत 6.30 लाख रुपये हो जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top