Last Updated on September 7, 2025 6:55, AM by Pawan
BHEL MoU: इंजीनियरिंग और मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की महारत्न पीएसयू भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) पर बाजार बंद होने के बाद अहम अपडेट आया है. कंपनी ने देश में ग्रीन एनर्जी ट्रांसपोर्टेशन को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है. भेल ने सिंगापुर स्थित होराइज फ्यूल सेल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक लंबी अवधि का समझौता (MoU) किया है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान भेल का शेयर सपाट बंद हुआ है. इस अपडेट के दम पर कंपनी के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है.
हाइड्रोजन फ्यूल सेल पर आधारित ट्रेनों का निर्माण
भेल की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक यह समझौता खास तौर से हाइड्रोजन फ्यूल सेल पर आधारित रोलिंग स्टॉक (ट्रेनों) के विकास और तैनाती के लिए किया गया है.
10 साल के लिए काम करेंगी दोनों कंपनियां
-
- भेल ने होराइज फ्यूल सेल टेक्नोलॉजीज के साथ ये MoU 5 सितंबर को साइन किया है. इसके तहत दोनों कंपनियां अगले 10 साल के लिए खासतौर से भारतीय बाजार में मिलकर काम करेंगी.
-
- इस पार्टनरशिप का मुख्य उद्देश भारत में एक नए मार्केट सेगमेंट का निर्माण करना और उसमें प्रवेश करना है.
हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन का निर्माण
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक इस समझौते के तहत भेल की भारी इंजीनियिंग क्षमता और होराइजन की स्पेशलाइजेशन फ्यूल सेल तकनीक का इस्तेमाल करके भारतीय रेलवे के लिए हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेनों का निर्माण किया जाएगा.
कैसे काम करती है ये तकनीक
-
- आपको बता दें कि रोलिंग स्टॉक का मतलब रेलवे में इस्तेमाल होने वाली किसी भी गाड़ी से है, जिसमें ट्रेन के इंजन, कोच और वैगन शामिल होते हैं.
-
- हाइड्रोजन फ्यूल तनीक इन गाड़ियों को चलाने के लिए बिजली पैदा करती है, जिसमें हाइड्रोजन और ऑक्सीजन रे केमिकल प्रोसेस से एनर्जी बनती है और सह-उत्पाद के रूप में केवल पानी निकलता है. यह पारंपरिक डीजल इंजनों को एक पर्यावरण-अनुकूल विकल्प है.
एक नजर में सौदे की डीटेल्स
विवरण | जानकारी |
समझौते में शामिल कंपनी |
होराइजन फ्यूल सेल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड
|
समझौते का क्षेत्र |
हाइड्रोजन फ्यूल सेल आधारित रोलिंग स्टॉक
|
बाजार |
घरेलू बाजार (भारत)
|
समझौते की अवधि |
10 वर्षों के लिए विशिष्ट (Exclusive)
|
मुख्य उद्देश्य |
एक नए बाजार खंड का निर्माण और प्रवेश
|
संचालन का दायरा |
व्यापार साझाकरण (Business Sharing)
|
तेजी के साथ बंद हुआ कंपनी शेयर
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान BHEL का शेयर 0.62% या 1.30 अंकों की तेजी के साथ 212.40 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 0.86 % या 1.81 अंक चढ़कर 212.90 रुपए पर बंद हुआ है. महारत्न पीएसयू का 52 वीक हाई 291.10 रुपए और 52 वीक लो 176 रुपए है. कंपनी का शेयर इस साल अब तक 8.72% तक टूट चुका है. पिछले 6 महीने में भेल का शेयर 7.31% रिटर्न दिया है. सालभर में 19.29% तक टूट चुका है.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
सवाल: BHEL ने किस कंपनी के साथ समझौता किया है?
जवाब: BHEL ने सिंगापुर की कंपनी होराइजन फ्यूल सेल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.
सवाल: यह समझौता किस तकनीक से संबंधित है?
जवाब: यह समझौता हाइड्रोजन फ्यूल सेल पर आधारित रोलिंग स्टॉक यानी ट्रेनों के विकास और निर्माण से संबंधित है.
सवाल: इस समझौते की अवधि कितनी है?
जवाब: यह एक विशेष समझौता है जो 10 वर्षों की अवधि के लिए किया गया है.
सवाल: इस साझेदारी का मुख्य लक्ष्य क्या है?
जवाब: इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य भारत के घरेलू बाजार के लिए एक नया बाजार खंड बनाना और उसमें प्रवेश करना है.
सवाल: यह समझौता भारत के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?
जवाब: यह समझौता भारतीय रेलवे को प्रदूषण मुक्त बनाने और देश के स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगा, जिससे डीजल पर निर्भरता कम होगी.
