IPO

IPO News: एक ही दिन 10 सितंबर को खुलेंगे ₹2043 करोड़ के तीन आईपीओ, किसमें निवेश पर होगी तगड़ी कमाई?

IPO News: एक ही दिन 10 सितंबर को खुलेंगे ₹2043 करोड़ के तीन आईपीओ, किसमें निवेश पर होगी तगड़ी कमाई?

Last Updated on September 6, 2025 22:12, PM by Pawan

IPO News: अगले कारोबारी हफ्ते एक ही दिन तीन मेनबोर्ड आईपीओ खुलेंगे। मेनबोर्ड आईपीओ यानी कि ऐसी कंपनियों के आईपीओ जिनके शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। इसमें एक कंपनी मंगलसूत्र बनाने वाली श्रीनगर हाउस ऑफ मंगलसूत्र (Shringar House of Mangalsutra), दूसरी कंपनी ऑफिस स्पेस मुहैया कराने वाली देव एक्सीलेरेटेर (Dev Accelerator) और तीसरी कंपनी ऑनलाइन मार्केटप्लेस अर्बन कंपनी (Urban Company) है। इन सभी के आईपीओ 10 सितंबर को खुलेंगे और 12 सितंबर तक खुले रहेंगे। इनके शेयरों का अलॉटमेंट 15 सितंबर को होगी और सभी के घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री 17 सितंबर को होगी।

खास बात ये है कि इन सभी की ग्रे मार्केट में सेहत काफी मजबूत है और अपर प्राइस बैंड से 23% तक प्रीमियम है। हालांकि ध्यान दें कि मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर ही निवेश से जुड़ा फैसला लिया। यहां इन तीनों कंपनियों और इनके आईपीओ की डिटेल्स दी जा रही है।

Shringar House of Mangalsutra IPO

श्रीनगर हाउस ऑफ मंगलसूत्र के ₹400.95 करोड़ के आईपीओ में ₹155-₹165 के प्राइस बैंड और 90 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। एंप्लॉयीज को हर शेयर पर ₹15 का डिस्काउंट मिलेगा। इस इश्यू के तहत सिर्फ नए शेयर ही जारी होंगे। ग्रे मार्केट में इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से ₹188 यानी 13.94% प्रीमियम पर हैं। मंगलसूत्र बनाने वाली कंपनी के कारोबारी सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 से वित्त वर्ष 2025 के बीच इसका शुद्ध मुनाफा सालाना 61% की चक्रवृद्धि रफ्तार (CAGR) से बढ़कर ₹61.11 करोड़ और टोटल इनकम 22% की रफ्तार से बढ़कर ₹1,430.12 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी पर कर्ज भी करीब 15% के सीएजीआर से बढ़कर ₹123.11 करोड़ पर पहुंच गया।

देव एक्सीलेरेटर के ₹143.35 करोड़ के आईपीओ में ₹56-₹61 के प्राइस बैंड और 235 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। इस इश्यू के तहत सिर्फ नए शेयर ही जारी होंगे। ग्रे मार्केट में इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से ₹70 यानी 14.75% प्रीमियम पर हैं। ऑफिस स्पेस मुहैया कराने वाली कंपनी देव एक्सीलेरेटर के कारोबारी सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 304.65% उछलकर ₹1.74 करोड़ और टोटल इनकम 61.56% बढ़कर ₹178.89 पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान कंपनी पर कर्ज भी ₹101.05 करोड़ से बढ़कर ₹130.67 करोड़ पर पहुंच गया।

होम और ब्यूटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली ऑनलाइन मार्केटप्लेस अर्बन कंपनी के ₹1,900.00 करोड़ के आईपीओ में ₹98-₹103 के प्राइस बैंड और 145 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। एंप्लॉयीज को हर शेयर पर ₹9 का डिस्काउंट मिलेगा। इस इश्यू के तहत ₹472.00 करोड़ के नए शेयर जारी होंगे और बाकी शेयरों की ऑफर फॉल सेल के तहत बिक्री होगी। ग्रे मार्केट में इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से ₹127 यानी 23.30% प्रीमियम पर हैं। कंपनी के कारोबारी सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2025 में कंपनी सालाना आधार पर ₹92.77 करोड़ के घाटे ₹239.77 करोड़ के शुद्ध मुनाफे में पहुंच गई और इस दौरान कंपनी की टोटल इनकम भी 35.85% बढ़कर ₹1,260.68 पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रिजर्व और सरप्लस भी ₹2,404.69 करोड़ से बढ़कर ₹2,646.12 करोड़ पर पहुंच गया।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। Stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top