Uncategorized

52 वीक हाई से 30% सस्ता मिल रहा है ये रेलवे PSU Stock, अब पोर्ट कारोबार में ली एंट्री, मिली ₹4500 करोड़ की डील

52 वीक हाई से 30% सस्ता मिल रहा है ये रेलवे PSU Stock, अब पोर्ट कारोबार में ली एंट्री, मिली ₹4500 करोड़ की डील

 

Concor MOU: नवरत्न रेलवे पीएसयू कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CONCOR) पर बाजार बंद होने के बाद बड़ा अपडेट आया है. कंपनी ने गुजरात के भावनगर पोर्ट पर आगामी कंटेनर टर्मिनल के संचालन के लिए अहम सौदा किया है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक रेलवे पीएसयू ने भावनगर पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड (BPIPL) के साथ समझौता पत्र (MOU) साइन किया है. गुरुवार को कॉनकॉर का शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र की शुरुआत में इस खबर के चलते इस रेलवे स्टॉक में एक्शन देखने को मिल सकते हैं.

4500 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत

नवरत्न पीएसयू कॉनकॉर की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक इस पूरे प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 4500 करोड़ रुपए है. यह कदम कॉनकॉर के लिए एक बड़ी रणनीतिक पहल है, जिससे कंपनी अब पोर्ट के संचालन के क्षेत्र में भी विस्तार करने जा रही है.

235 हेक्टेयर जमीन की आवंटित

    • इस प्रोजेक्ट के लिए, गुजरात मैरीटाइम बोर्ड ने BPIPL को 30 साल की लीज पर 235 हेक्टेयर जमीन आवंटित की है, इसे भविष्य में 250 हेक्टेयर तक बढ़ाया जा सकता है.

 

    • प्रोजेक्ट के तहत बंदरगाह पर कई तरह की मॉर्डन सुविधाएं विकसित की जाएंगी. कंटेनर टर्मिनल की संख्या 3, मल्टीपर्पज टर्मिनल के बर्थ की संख्या दो होगी.

 

ऑपरेशन, मैनेजमेंट और मार्केटिंग का जिम्मा

MoU के तहत, कॉनकॉर कंटेनर टर्मिनल के ऑपरेशन, मैनेजमेंट और मार्केटिंग की भी पूरी जिम्मेदारी संभालेगा. पोर्ट सुविधा मध्य गुजरात, धोलेरा इंडस्ट्रियल बेल्ट और NCR के ग्राहकों की लॉजिस्टिक्स जरूरतों को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगी.

टर्मिनलों का पैन-इंडिया नेटवर्क और फ्लीट

    • कॉनकॉर के पास पहले से ही टर्मिनलों का एक पैन-इंडिया नेटवर्क और एक बड़ा फ्लीट है, जिससे वह विश्वसनीय और कुशल सेवाएं प्रदान करने में सक्षम है.

 

    • कॉनकॉर के सीएमडी संजय स्वरूप ने कहा कि यह सहयोग कस्टमर्स के लिए महत्वपूर्ण वैल्यू एडिशन करेगा और लॉजिस्टिक्स सेक्ट में कॉनकॉर के नेतृत्व को ज्यादा मजबूत करेगा.

 

सुविधा का प्रकार बर्थ की संख्या
कंटेनर टर्मिनल 3
मल्टीपर्पज टर्मिनल 2
रो-रो (Roll-on/Roll-off) टर्मिनल
लिक्विड कार्गो हैंडलिंग टर्मिनल प्रस्तावित

लाल निशान पर बंद हुआ शेयर

गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर 1.28% या 7 अंकों की गिरावट के साथ 541.70 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 1.29 % या 7.10 अंक टूटकर 541.70 रुपए पर बंद हुआ है. कॉनकॉर का 52 वीक हाई 779.20 रुपए और 52 वीक लो 481 रुपए पर बंद हुआ. रेलवे पीएसयू का शेयर इस साल अब तक 13.11% तक टूट चुका है. वहीं, पिछले छह महीने में 7.75% रिटर्न दिया है. सालभर में रेलवे पीएसयू का शेयर 29.84% कमजोर हो चुका है.

अक्सर पूछे जाने वाल सवाल (FAQs)

सवाल: कॉनकॉर और BPIPL के बीच क्या समझौता हुआ है?

जवाब: कॉनकॉर और BPIPL के बीच भावनगर पोर्ट पर आगामी कंटेनर टर्मिनल के संचालन, प्रबंधन और मार्केटिंग के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर हुए हैं.

सवाल: यह प्रोजेक्ट कहां स्थित है और इसकी अनुमानित लागत कितनी है?

जवाब: यह प्रोजेक्ट गुजरात के भावनगर पोर्ट पर स्थित है और इसकी अनुमानित लागत ₹4,500 करोड़ है.

सवाल: इस समझौते में कॉनकॉर की क्या भूमिका होगी?

जवाब: कॉनकॉर कंटेनर टर्मिनल ऑपरेटर के रूप में काम करेगा, जिसकी जिम्मेदारी टर्मिनल का संचालन, प्रबंधन और मार्केटिंग करना होगी.

सवाल: इस नए पोर्ट टर्मिनल से किन क्षेत्रों को फायदा होगा?

जवाब: इस टर्मिनल से मध्य गुजरात, धोलेरा औद्योगिक बेल्ट और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) को लॉजिस्टिक्स सेवाओं का लाभ मिलेगा.

सवाल: भावनगर पोर्ट के विकास की मुख्य योजनाएं क्या हैं?

जवाब: योजना में 3 बर्थ वाला एक कंटेनर टर्मिनल, 2 बर्थ वाला एक मल्टीपर्पज टर्मिनल, एक रो-रो टर्मिनल और एक प्रस्तावित लिक्विड कार्गो टर्मिनल शामिल है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top