Last Updated on September 5, 2025 18:05, PM by Khushi Verma
Defence Acquisition: भारत सरकार ने The Technology Perspective and Capability Roadmap जारी करते हुए आने वाले 15 वर्षों के लिए डिफेंस एक्वीजीशन प्लान का खुलासा किया है. यह रिपोर्ट 2030 तक भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने वाले नए हथियारों और तकनीकों का खाका पेश करती है. इस प्लान में करीब 200 इंडिविजुअल वेपन सिस्टम्स और टेक्नोलॉजीज़ शामिल हैं. इसमें नेक्स्ट जेनरेशन टैंक, UCAVs (Unmanned Combat Aerial Vehicles), हाइपरसोनिक मिसाइल्स जैसे हथियार प्रमुख रूप से शामिल होंगे.
सरकार का डिफेंस सेक्टर पर फोकस
भारत सरकार घरेलू डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है. इस प्लान से भारतीय डिफेंस कंपनियों की ऑर्डर बुक मजबूत होने की संभावना है. साथ ही, इंडस्ट्री में रिसर्च और इंडिजिनस टेक्नोलॉजी के विकास को गति मिलेगी.
भारत सरकार ने अपना 15 साल का डिफेंस एक्वीजीशन रोडमैप जारी किया है. इस प्लान में आने वाले समय में सशस्त्र बलों के लिए 200 से ज्यादा नए हथियार और टेक्नोलॉजीज़ शामिल की गई हैं. रिपोर्ट का मकसद है—2030 तक इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स को वर्ल्ड क्लास हथियारों से लैस करना और घरेलू डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग को मजबूती देना.
क्या-क्या होंगे अधिग्रहण?
Navy
-
- 10 Surface Combatants के लिए न्यूक्लियर प्रोपल्शन सिस्टम
-
- 1 Aircraft Carrier
-
- 2 Electromagnetic Aircraft Launch Systems
-
- 10 Mine Countermeasure Vessels
Army
-
- 1800 Future Fleet Tanks (UAV Integration और Satellite Link के साथ)
-
- 400 Light Tanks (Multi-Weapon Platform)
-
- 70 MALE/HALE UAVs (1500 किमी रेंज, 60,000 फीट ऊंचाई)
-
- 400 UAV Launch Precision Vehicles
-
- 700 Robotic Counter-IED Systems
Air Force
-
- 20 Stratospheric Airships
-
- 5 Multiband Programmable RF Sensors
-
- 350+ Medium Altitude Long Endurance Drones
किस कंपनी को कौनसा प्रोजेक्ट मिल सकता है?
-
- Aircraft Carrier- Cochin Shipyard
-
- Mine Countermeasure Vessels – Garden Reach Shipbuilding
-
- Future Fleet Tanks & Light Tanks – BEML, HAL
-
- MALE/HALE UAVs – DRDO, HAL
-
- UAV Launch Precision Vehicles – Zen Technologies, Paras Defence
-
- Stratospheric Airships – DRDO
-
- RF Sensors – BEL
-
- Medium Altitude Drones – Paras Defence, BEL
किन स्टॉक्स पर होगी नजर?
यह डिफेंस एक्वीजीशन प्लान सीधे तौर पर शेयर बाजार में लिस्टेड डिफेंस कंपनियों के लिए बड़ा अवसर है.
-
- Cochin Shipyard – नए एयरक्राफ्ट कैरियर से फायदा
-
- Garden Reach Shipbuilders – माइन काउंटरमेज़र वेसल्स के ऑर्डर
-
- BEML – फ्यूचर फ्लीट टैंक्स और लाइट टैंक्स में बड़ी भूमिका
-
- HAL (Hindustan Aeronautics) – टैंक, UAVs और ड्रोन्स
-
- BEL (Bharat Electronics) – RF Sensors और ड्रोन्स से बड़ा ऑर्डर बुक
-
- Paras Defence & Space Technologies – UAV Precision और Medium Altitude Drones
-
- Zen Technologies – UAV Launch और Robotics टेक्नोलॉजी में मजबूत खिलाड़ी
निवेशकों के लिए संकेत
डिफेंस मिनिस्ट्री की यह योजना साफ इशारा करती है कि आने वाले वर्षों में डिफेंस सेक्टर Make in India का सबसे बड़ा चेहरा बनेगा. घरेलू कंपनियों की ऑर्डर बुक मजबूत होगी और इससे उनके शेयर लंबे समय तक फोकस में रहेंगे.
