Last Updated on September 4, 2025 9:14, AM by Khushi Verma
Top 20 Stock Today: हेल्थकेयर सेक्टर को बड़ी राहत मिली। हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम में 18% GST अब पूरी तरह खत्म हो गई। मेडिकल-ग्रेड ऑक्सीजन, डायग्नॉस्टिक किट, ग्लूकोमीटर, थर्मामीटर पर सिर्फ 5% GST लगेगा। छोटी कारों के साथ बसों, ट्रकों और 350 CC से नीचे की बाइक्स पर GST 28% से घटाकर 18% किया गया है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर 5% GST कायम रहेगी। लेकिन मिड साइज, SUVs और लग्जरी कारों पर 40% GST लगेगी। सीमेंट पर भी GST कम हुआ।
आशीष वर्मा की पसंद
क्रिटिकल मिनरल रीसाइकलिंग के लिए इंसेंटिव स्कीम को मंजूरी मिली। शुरुआत में स्कीम के तहत `1,500 Cr दिए जाएंगे।
क्रिटिकल मिनरल रीसाइकलिंग के लिए इंसेंटिव स्कीम को मंजूरी मिली। शुरुआत में स्कीम के तहत `1,500 Cr दिए जाएंगे।
14.2 मिलियन यूरो में पेंड्राकेयर का अधिग्रहण किया। यूरोपीय कार्डियोलॉजी कंज्यूमेबल्स फर्म पेंड्राकेयर है । कंज्यूमर ड्यूरेबल्स पर GST की दर 28% से घटकर 18% हुई।
CAMPUS ACTIVEWEAR (GREEN)
SIIDCUL पंतनगर में जमीन और बिल्डिंग `74.75 करोड़ में खरीदी। 2500 तक के जूतों, कपड़ों पर GST की दर घटकर 5% हुई।
EVs पर GST की दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। छोटी कारों पर GST की दर 28% से घटकर 18% पर रहा। बस, ट्रकों पर भी GST की दर 28% से घटकर 18% पर आया।
DIXON TECHNOLOGIES (GREEN)
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स पर GST की दर 28% से घटकर 18% हुई।
7500/दिन के तक के कमरों पर GST 12% से घटकर 5% हुआ।
रडार पर आज इस स्टॉक को रखें।
MB पावर से कंपनी को `2600 करोड़ का ऑर्डर मिला।
यतिन मोता की पसंद
सीमेंट पर GST की दर 28% से घटकर 18% हुई
सीमेंट पर GST की दर 28% से घटकर 18% हुई
350CC से ऊपर की बाइक पर 40% GST लेकिन सेस नहीं लगेगा
350CC से ऊपर की बाइक पर 40% GST लेकिन सेस नहीं लगेगा।
खेती किसानी में इस्तेमाल होने वाली चीजों पर 5% GST लगेगी। ट्रैक्टर पर GST की दर घटकर 5% हुई।
खेती किसानी में इस्तेमाल होने वाली चीजों पर 5% GST लगेगी
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स पर GST की दर 28% से घटकर 18% हुई
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स पर GST की दर 28% से घटकर 18% हुई
आज इस स्टॉक को रडार पर रखें
5 फीसदी जीएसटी इस स्टॉक के लिए पॉजिटिव होगा