Markets

Stocks to Watch: शुक्रवार 5 सितंबर को फोकस में रहेंगे ये 13 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: शुक्रवार 5 सितंबर को फोकस में रहेंगे ये 13 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Last Updated on September 4, 2025 22:05, PM by Pawan

Stocks to Watch: शेयर बाजार में शुक्रवार, 5 सितंबर को कई दिग्गज कंपनियों के स्टॉक्स पर नजर रहेगी। इसकी वजह नई डील, ऑर्डर और स्ट्रैटेजिक फैसलों से जुड़े अहम बिजनेस अपडेट हैं। इनमें डिफेंस, फार्मा, पावर और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं। आइए जानते हैं इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन किन 13 स्टॉक्स में दिख सकती है बड़ी हलचल।

Bharat Forge

भारत फोर्ज ने आंध्र प्रदेश में एक डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉम्प्लेक्स स्थापित करने का ऐलान किया है। इसके लिए 950 एकड़ जमीन खरीदी गई है। यह कदम भारत में रक्षा उत्पादन क्षमता को बढ़ाने और आधुनिक हथियार निर्माण में आत्मनिर्भरता को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया है।

Indian Hotels

टाटा ग्रुप की कंपनी Indian Hotels Company Ltd (IHCL) ने अपने कुछ आईटी सिस्टम्स में मालवेयर अटैक की जानकारी दी है। कंपनी ने कहा कि प्रभाव को सीमित करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत कदम उठाए गए हैं। संबंधित अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।

Torrent Pharma

JB Chem में 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए Torrent Pharma ₹6,843 करोड़ का ओपन ऑफर ला रही है। इस डील के तहत ₹1,639.18 प्रति शेयर का ऑफर दिया गया है। यह कदम JB Chem में हिस्सेदारी बढ़ाने और स्ट्रैटेजिक निवेश के उद्देश्य से लिया गया है।

NTPC

सरकारी बिजली कंपनी NTPC ने 440 मेगावॉट की Tanda Stage-I यूनिट्स को स्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की है। इसमें कुल चार यूनिट्स शामिल थीं, जिनकी क्षमता 110 मेगावॉट प्रति यूनिट थी। इसके बाद NTPC ग्रुप की कुल इंस्टॉल्ड और कमर्शियल कैपेसिटी 82,926 मेगावॉट हो गई है।

Poly Medicure

कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी Risor Holdings के जरिए Pendracare Group में 90 फीसदी इकोनॉमिक राइट्स हासिल करने के लिए शेयर परचेज एग्रीमेंट साइन किया है। इससे कंपनी का बिजनेस विस्तार होगा और ग्लोबल मौजूदगी भी बढ़ेगी।

Biocon Limited

यूएस FDA ने Biocon Biologics के बेंगलुरु कैंपस स्थित ड्रग सब्स्टेंस फैसिलिटी का निरीक्षण पूरा कर लिया है। 26 अगस्त से 3 सितंबर 2025 के बीच हुए इस निरीक्षण में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स, एनालिटिकल क्वालिटी कंट्रोल लैब्स, माइक्रोबायोलॉजी लैब्स और वेयरहाउस शामिल थे।

Zydus Lifesciences

कंपनी ने नीदरलैंड की Synthon BV के साथ अमेरिका में Ozanimod कैप्सूल (Zeposia का जेनेरिक) पर एक्सक्लूसिव लाइसेंसिंग और सप्लाई एग्रीमेंट किया है। यह दवा मल्टीपल स्केलेरोसिस के रिलेप्सिंग फॉर्म्स के इलाज के लिए बनाई जाती है।

Vakrangee Limited

कंपनी ने SBI General Insurance के साथ साझेदारी की है। इसके तहत अब Vakrangee केंद्रों पर मोटर, हेल्थ, होम, ट्रैवल और पर्सनल एक्सीडेंट सहित कई तरह के जनरल इंश्योरेंस प्रोडक्ट उपलब्ध होंगे।

RPP Infra Projects

कंपनी को महाराष्ट्र स्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MSIDC) से ₹134.21 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है। यह रायगढ़ जिले में सड़क सुधार प्रोजेक्ट्स के लिए है, जिसमें करीब 31 किलोमीटर लंबाई की सड़क का अपग्रेडेशन शामिल है।

Indo Tech Transformers

कंपनी को 125 MVA ट्रांसफॉर्मर्स की सप्लाई के लिए नया परचेज ऑर्डर मिला है। कुल 9 ट्रांसफॉर्मर्स सप्लाई करने होंगे, जिसकी वैल्यू ₹78.39 करोड़ (टैक्स अतिरिक्त) है।

Varun Beverages

PepsiCo की दूसरी सबसे बड़ी ग्लोबल बॉटलिंग पार्टनर Varun Beverages ने White Peak Refrigeration Pvt. Ltd. नाम से ज्वाइंट वेंचर बनाया है। इसके जरिए कंपनी विजी-कूलर्स और रेफ्रिजरेशन उपकरणों की मैन्युफैक्चरिंग करेगी।

Yasho Industries

याशो इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि उसने एक प्रमुख वैश्विक बहुराष्ट्रीय कंपनी के साथ ल्यूब्रिकेंट एडिटिव्स की सप्लाई के लिए 15 साल का करार किया है। यह डील वित्त वर्ष 2027 के अंत से हर साल करीब ₹150 करोड़ का रेवेन्यू देगी।

Zota Health

Zota Health Care Ltd ने घोषणा की है कि उसके बोर्ड ने इक्विटी शेयर, कन्वर्टिबल सिक्योरिटीज या अन्य इक्विटी-लिंक्ड इंस्ट्रूमेंट्स जारी कर एक या अधिक किश्तों में अधिकतम ₹500 करोड़ जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top