Last Updated on September 4, 2025 3:26, AM by Pawan
Stocks to Watch: गुरुवार, 4 सितंबर को शेयर बाजार में कई दिग्गज कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर रहेगी। अलग-अलग सेक्टर्स से जुड़ी इन कंपनियों के ताजा ऐलान और डील्स बाजार की दिशा तय कर सकते हैं। इनमें नए ऑर्डर, ब्लॉक डील, शुल्क बढ़ोतरी और हिस्सेदारी खरीद जैसे फैसले शामिल हैं। जानिए गुरुवार के कारोबारी सत्र में किन 10 स्टॉक्स पर सबसे ज्यादा फोकस रहेगा।
RailTel
रेलवे सेक्टर की सरकारी कंपनी रेलटेल कॉर्पोरेशन को गृह मंत्रालय से 14.94 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इसके तहत मंत्रालय में आईपी-बेस्ड सीसीटीवी सिस्टम लगाया जाएगा। यह प्रोजेक्ट 1 सितंबर 2030 तक पूरा करना है और ऑर्डर मंत्रालय की सचिवालय सुरक्षा संगठन ने दिया है।
Swiggy
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy ने प्लेटफॉर्म शुल्क बढ़ाकर 15 रुपये प्रति ऑर्डर कर दिया है। यह पिछले तीन हफ्तों में तीसरी बार और अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। कंपनी त्योहारी सीजन की मांग को देखते हुए अपनी आय बढ़ाने की तैयारी कर रही है।
Varun Beverages
Varun Beverages ने कहा है कि वह Jager Renewables Two Pvt Ltd में अधिकतम 26% हिस्सेदारी खरीदेगी। यह निवेश राजस्थान में कैप्टिव सोलर पावर सप्लाई के लिए किया जाएगा।
CLN Energy
CLN Energy को हांगकांग स्थित एक बहुराष्ट्रीय कंपनी से 18 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 15.91 करोड़ रुपये) का अंतरराष्ट्रीय सप्लाई ऑर्डर मिला है।
Sharika Enterprises
Sharika Enterprises को JSW Steel से रिपीट ऑर्डर मिला है। यह काम महाराष्ट्र के डोल्वी प्लांट में 220 केवी केबल इंस्टॉलेशन के लिए है।
Aptus Value
Aptus Value में 2,600 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, वेस्टब्रिज अपनी 16.46% हिस्सेदारी इस ब्लॉक डील के जरिए बेच सकता है। सौदे के लिए फ्लोर प्राइस 316 रुपये प्रति शेयर तय किया जा सकता है।
BHEL
BHEL को MB Power से 2,600 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर 800 मेगावाट पावर प्रोजेक्ट के लिए है, जिसके तहत कंपनी मध्य प्रदेश में बॉयलर और टर्बाइन जेनरेटर की सप्लाई करेगी।
Prestige Estates Projects
रियल्टी कंपनी प्रेस्टिज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने बताया कि उसकी सब्सिडियरी प्रेस्टिज ऑफिस वेंचर्स को जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) हैदराबाद से शो-कॉज नोटिस मिला है। इसे सीजीएसटी एक्ट 2017, तेलंगाना जीएसटी एक्ट 2017 और आईजीएसटी एक्ट 2017 के तहत भेजा गया है।
Poly Medicure
पॉली मेडिकेयर लिमिटेड (पॉलिमेड) ने नीदरलैंड्स स्थित पेंड्राकेयर ग्रुप में 90% हिस्सेदारी खरीदने के लिए डिफिनिटिव एग्रीमेंट्स साइन किए हैं। इसकी एंटरप्राइज वैल्यू ₹188.5 करोड़ (18.3 मिलियन यूरो) है। शेष 10% हिस्सेदारी 2030 में खरीदी जाएगी।
Muthoot Microfin
माइक्रो लेंडर मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड की डिबेंचर इश्यू और अलॉटमेंट कमेटी ने बॉन्ड्स के 15 मिलियन डॉलर के इश्यू और प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर 150 करोड़ रुपये तक के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) जारी करने की मंजूरी दी है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।