Last Updated on September 4, 2025 10:18, AM by Khushi Verma
Stock Markets Today: घरेलू शेयर बाजारों के लिए गुरुवार को जबरदस्त तेजी के संकेत दिखाई दे रहे हैं. त्योहारों से पहले आम आदमी और उद्योग जगत दोनों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है. GST काउंसिल की 10 घंटे लंबी मैराथन बैठक में सरकार ने टैक्स स्ट्रक्चर में ऐतिहासिक सुधारों को मंजूरी दी. सभी राज्यों की सहमति से अब सिर्फ दो GST स्लैब 18% और 5% रहेंगे. नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी. इसके पहले Gift Nifty में 165 अंकों की तेजी दर्ज हो रही थी. इंडेक्स 24,977 के लेवल पर चल रहा था.
ग्लोबल मार्केट्स का रुख
अमेरिकी बाजारों में रिकवरी देखने को मिली. डाओ जोंस शुरुआती गिरावट से संभलकर 300 अंकों तक सुधरा लेकिन आखिरकार 25 अंक नीचे बंद हुआ. वहीं नैस्डैक में 200 अंकों से ज्यादा की मजबूती दर्ज हुई. एशियाई बाजारों की बात करें तो जापान का निक्केई 500 अंकों की छलांग के साथ मजबूत दिखा जबकि डाओ फ्यूचर्स सपाट रहे. इस बीच ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने चेतावनी दी है कि अगर ट्रंप प्रशासन के टैरिफ से महंगाई बढ़ी, तो अमेरिका में इस साल के अंत तक मंदी की आशंका बन सकती है.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
-
- NEXT GEN GST रिफॉर्म अब सिर्फ 2 स्लैब
-
- लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पर GST खत्म
-
- कार, 2-व्हीलर, सीमेंट, AC पर GST घटकर 18%
-
- खाने-पीने की चीजों पर GST घटकर 5%
-
- तंबाकू, सिगरेट, गुटखा के अलावा किसी पर सेस नहीं
-
- डाओ 24 अंक गिरा, नैस्डैक 218 अंक उछला
-
- सोना लाइफ हाई छूकर फिसला, क्रूड $67 तक गिरा
-
- सेंसेक्स की गुरुवार वाली पहली एक्सपायरी
GST रिफॉर्म्स: आम आदमी और उद्योग को राहत
लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस से पूरी तरह GST हटाने का फैसला लिया गया है, जो बीमा क्षेत्र और पॉलिसीधारकों के लिए बड़ी राहत है. छोटी कार, टू-व्हीलर, ऑटो पार्ट्स, सीमेंट, एसी और इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर टैक्स घटकर 18% हो गया है. खाने-पीने की कई चीजों पर अब सिर्फ 5% GST लगेगा जबकि स्टेशनरी प्रोडक्ट्स पर जीरो टैक्स का फायदा मिलेगा.
हेल्थ सेक्टर के लिए भी अहम फैसला लिया गया. कैंसर की दवाओं पर अब कोई GST नहीं लगेगा, जबकि बाकी दवाओं और मेडिकल उपकरणों पर टैक्स घटकर 5% कर दिया गया है. ऑटो सेक्टर को भी बड़ी राहत मिली है क्योंकि महंगी कारों समेत 40% GST कैटेगरी के सभी आइटम्स पर सेस हटा दिया गया है. अब केवल ‘सिन प्रोडक्ट्स’ यानी तंबाकू, गुटखा और एरेटेड ड्रिंक्स जैसे उत्पादों पर ही सेस जारी रहेगा.
कमोडिटी और करेंसी मोर्चा
घरेलू बाजार में सोने और चांदी ने नया रिकॉर्ड बनाया. एमसीएक्स पर सोना 1,07,226 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा, वहीं चांदी 1,26,300 रुपये प्रति किलो तक चढ़ गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें दबाव में रहीं और 2.5% टूटकर 67 डॉलर प्रति बैरल के पास आ गईं.
FII-DII एक्शन
घरेलू बाजार में विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कल भी बिकवाली जारी रखी और करीब 4,200 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने लगातार सातवें दिन खरीदारी जारी रखी और 2,500 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जिससे बाजार को सपोर्ट मिला.
कुल मिलाकर, GST काउंसिल के बड़े फैसलों से आज बाजार में FMCG, ऑटो, इंश्योरेंस और हेल्थकेयर शेयरों में पॉजिटिव रिएक्शन देखने को मिल सकता है. वहीं, ग्लोबल संकेत और कमोडिटी मूवमेंट्स भी ट्रेडर्स की रणनीति तय करेंगे.
