Last Updated on September 4, 2025 15:05, PM by Khushi Verma
Bonus Share Company: फार्मा सेक्टर की कंपनी वेलक्योर ड्रग्स एंड फर्मास्युटिकल्स के शेयर फिर से रोज अपर सर्किट में फंसने लगे। दरअसल, इस कंपनी में सिंगापुर की एक कंपनी ने 25 फीसदी शेयरों के अधिग्रहण का प्रस्ताव दिया है। इस बारे में दोनों कंपनियों के बीच आशय पत्र पर हस्ताक्षर भी हो चुका है।
उभरते बाजार के अवसरों का लाभ
हमारे सहयोगी ईटी की एक खबर के मुताबिक इस अधिग्रहण का उद्देश्य कंपनी की वैश्विक उपस्थिति को बढ़ाना और उभरते बाजारों में अवसरों का लाभ उठाना है। कंपनी ने टेलेक्ससेल ट्रेड पीटीई लिमिटेड, सिंगापुर के साथ जो स्ट्रेटेजिक इक्विटी इनवेस्टमेंट (Stretagic Equity Investment) के लिए जो समझौता किया है, वह ऑल-कैश इनवेस्टमेंट होगा। यह लगभग 52 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। तभी तो आज सुबह बीएसई में इसके शेयर खुलते ही पांच फीसदी बढ़ कर 9.68 रुपये पर बंद हुए। कल भी यह अपर सर्किट में फंस कर 9.22 रुपये पर बंद हुए थे।
विस्तार के राह पर है कंपनी
इस कंपनी ने हाल ही में एग्रो-फार्मा रिसर्च लेबोरेटरी स्थापित करने के लिए लगभग 70-80 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना की घोषणा की है। इस पहल के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों का समर्थन करने के लिए कंपनी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के माध्यम से 80 करोड़ रुपये जुटाने की भी प्रक्रिया में है। उम्मीद है कि 90 दिनों के अंदर सिंगापुर की कंपनी का इसमें निवेश हो जाएगा।
क्या कहना है कंपनी का
कंपनी प्रबंधन ने कहा, “टेलेक्ससेल ट्रेड प्राइवेट लिमिटेड, सिंगापुर द्वारा प्रस्तावित रणनीतिक निवेश हमारे व्यावसायिक मॉडल और वैश्विक महत्वाकांक्षाओं की मजबूती को पुष्ट करता है। हमारे हालिया बोर्ड-स्वीकृत स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू के साथ, हम तरलता बढ़ाने, शेयरधारक भागीदारी बढ़ाने और स्थायी दीर्घकालिक मूल्य सृजन पर केंद्रित हैं।”
शेयर स्प्लिट भी
बीते 22 अगस्त को ही वेलक्योर ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स के निदेशकमंडल की बैठक हुई थी। इस दौरान शेयरों के स्प्लिट का प्रस्ताव पेश हुआ जिसे मंजूर कर लिया गया। कंपनी के 10 रुपये के इक्विटी शेयरों को 10 हिस्से में उप-विभाजित/विभाजित किया जाएगा। स्प्लिट के बाद शेयरों का अंकित मूल्य एक रुपया हो जाएगा। इसी बैठक में, बोर्ड ने प्रस्तावित रिकॉर्ड तिथि पर कंपनी के पात्र इक्विटी शेयरधारकों को प्रतिभूति प्रीमियम के पूंजीकरण द्वारा 1:10 (प्रत्येक दस इक्विटी शेयर के लिए एक बोनस इक्विटी शेयर) के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने पर विचार किया और उसे मंजूरी दी। ये फैसले कंपनी के शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन
