Markets

GST बदलाव से इन कंपनियों को लगा झटका, 9% तक टूटे शेयर, देखें पूरी लिस्ट

GST बदलाव से इन कंपनियों को लगा झटका, 9% तक टूटे शेयर, देखें पूरी लिस्ट

Last Updated on September 4, 2025 20:19, PM by Pawan

GST Reforms: जीएसटी सुधारों को जहां भारत की इकोनॉमी में नई जान फूंकने और निवेशकों को फायदा पहुंचाने वाला कदम माना जा रहा है। वहीं कुछ सेक्टर ऐसे भी हैं, जिन्हें इन्हें इस बदलावों से नुकसान होता दिख रहा है। इसके चलते आज 4 सितंबर को इन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। जीएसटी काउंसिल ने कोयले पर टैक्स 5% से बढ़ाकर 18% कर दिया है। इसका सीधा असर पावर सेक्टर पर पड़ा। कारोबार में Coal India का शेयर सपाट बंद हुआ, जबकि NLC India, Tata Power और JSW Energy में 1.7% तक की गिरावट देखी गई।

कोल्ड ड्रिंक कंपनियों पर असर

एरेटेड और एनर्जी ड्रिंक्स पर अब जीएसटी बढ़ाकर 40% कर दिया है। इस खबर के बाद Varun Beverages के शेयरों में आज कीरब 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही इस शेयर का भाव अब 500 रुपये के नीचे आ गया है। साल 2025 में अब तक वरुण बेवरेजेज का शेयर 25 फीसदी तक गिर चुका है।

सरकार ने कैसीनो, बेटिंग और ऑनलाइन मनी गेम्स पर जीएसटी दर को 28 फीसदी से बढ़ाकर 40% करने का फैसला लिया। इसके चलते Delta Corp के शेयरों में आज 9 फीसदी की तेज गिरावट आई। नजारा टेक्नोलॉजीज का शेयर भी करीब 2.73 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।

ऑटो सेक्टर में मिला-जुला असर

कारों, ट्रैक्टरों और टू-व्हीलर्स पर टैक्स घटाए जाने से एंट्री और मिड-रेंज सेगमेंट की कंपनियों को फायदा मिलेगा। लेकिन प्रीमियम और लग्जरी गाड़ियों पर जीएसटी बढ़ाकर 40 फीसदी कर दिया है। इसके चलते इस सेगमेंट की कंपनियां दबाव में रह सकती है। हुंडई इंडिया के शेयर आज करीब 1.5 फीसदी गिरकर बंद हुए।

ITC और Godfrey Phillips में उछाल

सरकार ने सिगरेट और तंबाकू पर भी जीएसटी को 28 फीसदी से बढ़ाकर 40% कर दिया है। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि ITC और Godfrey Phillips जैसी सिगरेट कंपनियों के शेयर में इसके बावजूद उछाल देखने को मिली। एक्सपर्ट्स का कहना है कि पहले जीएसटी के साथ सरकार इन उत्पादों पर सेस भी लगाती थी। लेकिन नए टैक्स स्ट्रक्चर में इन सेस को हटाए जाने की उम्मीद है। इसी के चलते सिगरेट कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिला।

जीएसटी बदलावों का पूरा खाका

नई जीएसटी स्ट्रक्टर के तहत अब 5% और 18% की दो मुख्य दरें लागू होंगी, जो 22 सितंबर से लागू होंगी। इसका अलावा एक 40 फीसदी का नया टैक्स स्लैब लाया गया, जो लग्जरी और सिन उत्पादों पर लागू होगा। GST दरों में कटौती से HUL, Nestle और Godrej Industries जैसी FMCG कंपनियों की बिक्री में उछाल आने की उम्मीद जताई जा रही है।

इसके अलावा पर्सनल और हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी को घटाकर शून्य कर दिया है। इससे LIC, SBI Life Insurance और ICICI Prudential Life जैसी कंपनियों को राहत मिल सकती है। कृषि उपकरण पर भी जीएसटी घटाया गया है, जिससे किसानों की लागत घटेगी।

रेवेन्यू पर असर

सरकार का अनुमान है कि इन टैक्स कटौतियों से उसे ₹48,000 करोड़ (लगभग 5.5 अरब डॉलर) का राजस्व नुकसान होगा।

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top