IPO

Amanta Healthcare IPO: आज होगा शेयरों का अलॉटमेंट, जानें स्टेटस चेक करने का तरीका और GMP

Amanta Healthcare IPO: आज होगा शेयरों का अलॉटमेंट, जानें स्टेटस चेक करने का तरीका और GMP

Last Updated on September 4, 2025 15:59, PM by Khushi Verma

Amanta Healthcare IPO: फार्मास्युटिकल कंपनी अमांता हेल्थकेयर के आईपीओ का अलॉटमेंट आज, 4 सितंबर को फाइनल होने वाला है। इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी, और यह अपने ऑफर साइज से 82.52 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए ₹126 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा था, जिसमें 1 करोड़ नए शेयर जारी किए गए थे। इसका प्राइस बैंड ₹120-126 प्रति शेयर तय किया गया था। आइए आपको बताते हैं अलॉटमेंट चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस और कितना है लेटेस्ट GMP।

ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

MUFG Intime पर अलॉटमेंट स्टेटस ऐसे चेक करें?

स्टेप 2: ड्रॉपडाउन मेनू से ‘Amanta Healthcare’ कंपनी चुनें।

स्टेप 3: पैन, एप्लीकेशन नंबर या डीपी क्लाइंट आईडी जैसे विवरण भरें।

स्टेप 4: ‘सबमिट’ बटन दबाएं।

स्टेप 5: आपकी अलॉटमेंट स्थिति विंडो में दिखाई देगी।

NSE की वेबसाईट पर

स्टेप 2: ‘Equity & SME IPO bid details’ के तहत ‘Amanta Healthcare’ कंपनी चुनें।

स्टेप 3: कंपनी का सिंबल चुनने के बाद आईपीओ एप्लीकेशन नंबर या पैन जैसे आवश्यक डेटा भरें।

स्टेप 4: ‘सबमिट’ बटन दबाएं।

स्टेप 5: अलॉटमेंट स्थिति विंडो में दिखाई देगी।

BSE की वेबसाईट पर

स्टेप 1: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की वेबसाइट खोलें।

स्टेप 2: ‘Investors’ विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 3: ‘Investor Services’ ड्रॉपडाउन पर, ‘Status of Issue Application’ पर क्लिक करें।

स्टेप 4: ‘Application Status Check’ पर क्लिक करें।

स्टेप 5: इश्यू टाइप में ‘Equity’ चुनें।

स्टेप 6: ‘Issue Name’ सहित आवश्यक विवरण भरें।

स्टेप 7: पैन नंबर दर्ज करें और स्थिति देखने के लिए ‘Search’ पर क्लिक करें।

कितना है लेटेस्ट GMP?

Amanta Healthcare के अनलिस्टेड शेयर अलॉटमेंट से पहले ग्रे मार्केट में आईपीओ की कीमत ₹126 से 6.75% अधिक, यानी ₹134.5 पर ट्रेड कर रहे हैं। हालांकि, यह GMP आईपीओ खुलने के दिन की तुलना में काफी कम है। बता दें कि जिस दिन Amanta Healthcare का इश्यू पब्लिक के लिए खुला था उस दिन जीएमपी 19.84% था। हालांकि, फिर भी यह पॉजिटिव लिस्टिंग का संकेत दे रहा है। आपको बता दें कि Amanta Healthcare के आईपीओ शेयरों की लिस्टिंग 9 सितंबर को होनी है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top