Last Updated on September 4, 2025 16:59, PM by Khushi Verma
- 32 इंच के टीवी पर बचत
नई टैक्स स्लैब के अनुसार अब 32-इंच की टीवी पर 18% जीएसटी देना होगा। पहले इसपर 28% टैक्स देना होता था। Xiaomi से लेकर Samsung जैसे ब्रांड के 32 इंच की स्मार्ट टीवी की कीमत फिलहाल 12000 रुपये से शुरू होती है। यानी सीधे-सीधे 10% की बचत होगी। ऐसे में अगर आप 22 सितंबर के बाद 32 इंच के टीवी खरीद रहे हैं तो करीब करीब 1200 रुपये तक बचा सकते हैं। हालांकि, यह बचत टीवी की कीमत पर भी निर्भर करेगा।
43 इंच या उससे बड़ी टीवी पर बचत
इस समय बड़ी स्क्रीन वाली टीवी को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। खासकर 43 इंच या उससे बड़े साइज की टीवी खूब पॉपुलर हैं। इनपर पहले 28 प्रतिशत का जीएसटी देना होता था पर अब सरकार ने टैक्स स्लैब घटाकर इसे 18% कर दिया है। इस बड़ी डिस्पले वाली टीवी पर भी 10% की बचत होगी। 43-इंच के स्मार्ट टीवी की शुरुआत 20 हजार रुपये से होती है। इसमें 2 हजार रुपये तक की बचत होगी।
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनियां जीएसटी कट का पूरा फायदा सीधे कस्टमर को नहीं देंगी। क्योंकि कंपनी और डीलर भी जीएसटी कट का थोड़ा फायदा अपने पास रखेंगे और ग्राहकों को 7 से 8 प्रतिशत का ही लाभ देंगे। इसके साथ ही भारत में अगले कुछ सप्ताह के बाद फेस्टिव सीजन सेल शुरू हो जाएगी। इसमें भी डिस्काउंड ऑफर होंगे।