Last Updated on September 4, 2025 15:07, PM by Khushi Verma
शेयर मार्केट में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 700 अंक चढ़ गया जबकि निफ्टी भी 200 अंक ऊपर चला गया। जीएसटी काउंसिल ने कई बड़े बदलावों को मंजूरी दी है। खासकर ऑटो शेयरों में काफी तेजी दिख रही है।
किसे होगा फायदा
जियोजित इन्वेस्टमेंट के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट डॉ. वी.के. विजयकुमार ने इसे ‘क्रांतिकारी’ कदम बताया है। उन्होंने कहा कि इससे कई उद्योगों को फायदा होगा। विजयकुमार ने कहा कि इसका सबसे बड़ा फायदा भारतीय ग्राहकों को होगा, क्योंकि उन्हें चीजें कम दाम पर मिलेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि खरीदारी में उम्मीद से ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है। इन बदलावों और पहले किए गए आर्थिक उपायों से विकास दर FY26 में 6.5% और FY27 में 7% तक पहुंच सकती है। साथ ही कंपनियों की कमाई में भी अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है।
उन्होंने कहा कि ऑटोमोबाइल, FMCG, व्हाइट गुड्स, सीमेंट, बीमा आदि जैसे क्षेत्रों के स्टॉक निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे। ऑटो सेक्टर में तेजी आ सकती है। हालांकि शुरुआती उत्साह के बाद टैरिफ के मुद्दे बाजार को परेशान करते रहेंगे। आज ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई। निफ्टी ऑटो इंडेक्स लगभग 4% चढ़ गया। GST काउंसिल ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के कई हिस्सों में टैक्स की दरें कम कर दी हैं।
