Last Updated on September 4, 2025 18:00, PM by Khushi Verma
Ola Electric Shares: ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में पिछले एक महीने में जबरदस्त उछाल आया है। हालांकि आज गुरुवार को इसमें कुछ गिरावट देखी गई।
कीमत बढ़ी तो खूब हुई खरीदारी
ओला के शेयरों में तेजी के साथ इनकी खरीद-फरोख्त भी खूब हुई है। इससे पता चलता है कि निवेशकों ने इसमें जमकर हिस्सा लिया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयर का यह प्रदर्शन कंपनी के विकास की संभावनाओं को दर्शाता है।
क्यों आई शेयर में तेजी?
ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) ने ओला को हैवी इंडस्ट्रीज मिनिस्ट्री की पीएलआई स्कीम के तहत Gen 3 S1 स्कूटर लाइनअप के लिए मंजूरी दे दी है।
इस सर्टिफिकेशन से ओला साल 2028 तक बिक्री मूल्य का 13% से 18% तक इंसेंटिव पाने के लिए योग्य हो गई है। खास बात यह है कि यह मंजूरी Gen 3 S1 के सभी सात मॉडलों के लिए है। ये मॉडल ओला की कुल बिक्री का आधे से ज्यादा हिस्सा हैं। कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है कि यह एक बड़ा डेवलपमेंट है। इससे लागत कम होगी और मुनाफा बढ़ेगा। इससे कंपनी मुनाफे के करीब पहुंच जाएगी।
क्या है एक्सपर्ट की राय?
Religare Broking के SVP (रिसर्च) अजीत मिश्रा का कहना है कि ओला इलेक्ट्रिक ने जबरदस्त वापसी की है। यह सिर्फ दो हफ्तों में 40% से ज्यादा और एक महीने में 50% से ज्यादा तक बढ़ा है। इसे मजबूत वॉल्यूम और डाउनट्रेंड से ब्रेकआउट का सपोर्ट मिला है। उन्होंने आगे कहा कि शेयर अब 65 से 68 रुपये के अहम रेजिस्टेंस जोन का टेस्ट कर रहा है। अगर यह इस रेंज से ऊपर जाता है, तो मीडियम टर्म में 80 से 90 रुपये तक जा सकता है।
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking) के मंदार भोजने ने कहा कि ओला ने ब्रेकआउट की पुष्टि की है और अपने गिरते चैनल को फिर से टेस्ट किया है। ज्यादा ऊंचाई और ज्यादा नीचाई को मजबूत वॉल्यूम का सपोर्ट मिल रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि 52 से 50 रुपये तक की गिरावट को खरीदने के मौके के तौर पर देखा जा सकता है। वहीं, 57 रुपये से ऊपर जाने पर 62 रुपये और 70 रुपये तक का रास्ता खुल सकता है
