Uncategorized

एक महीने में 60% की तेजी, स्टॉक मार्केट में कैसे बाजीगर बना ओला का शेयर? क्या फिर करेगा पैसों की बारिश

एक महीने में 60% की तेजी, स्टॉक मार्केट में कैसे बाजीगर बना ओला का शेयर? क्या फिर करेगा पैसों की बारिश

Last Updated on September 4, 2025 18:00, PM by Khushi Verma

Ola Electric Shares: ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में पिछले एक महीने में जबरदस्त उछाल आया है। हालांकि आज गुरुवार को इसमें कुछ गिरावट देखी गई।

ओला के शेयर में तेजी
 
नई दिल्ली: ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में पिछले एक महीने में जबरदस्त उछाल आया है। हाल के हफ्तों में यह सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले नए जमाने के शेयरों में से एक बन गया है। पिछले एक महीने में इस शेयर में करीब 60% की बढ़त हुई है। इसकी वजह है बेहतर टेक्निकल इंडिकेटर और सरकार की पीएलआई स्कीम के तहत कंपनी को मिली मंजूरी। हालांकि आज गुरुवार को इसमें तेजी थम गई। इसका कारण जीएसटी 2.0 को बताया जा रहा है, क्योंकि इलेक्ट्रिक स्कूटर पर लगने वाले जीएसटी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इन पर 5 फीसदी जीएसटी लगता है।बुधवार को ओला का शेयर 6.34% की गिरावट के साथ 64.59 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि पिछले एक महीने में यह पहली गिरावट नहीं है। इससे पहले भी इसमें गिरावट रही है। लेकिन बीच-बीच में जबरदस्त तेजी आई है। कल यानी बुधवार 3 सितंबर को इसमें 11 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई थी। आज की गिरावट जीएसटी सुधार की वजह से हो सकती है। अगर इसमें तेजी बनी रहती है तो यह फिर से निवेशकों पर पैसों की बारिश कर सकता ह

कीमत बढ़ी तो खूब हुई खरीदारी

ओला के शेयरों में तेजी के साथ इनकी खरीद-फरोख्त भी खूब हुई है। इससे पता चलता है कि निवेशकों ने इसमें जमकर हिस्सा लिया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयर का यह प्रदर्शन कंपनी के विकास की संभावनाओं को दर्शाता है।

क्यों आई शेयर में तेजी?

ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) ने ओला को हैवी इंडस्ट्रीज मिनिस्ट्री की पीएलआई स्कीम के तहत Gen 3 S1 स्कूटर लाइनअप के लिए मंजूरी दे दी है।

इस सर्टिफिकेशन से ओला साल 2028 तक बिक्री मूल्य का 13% से 18% तक इंसेंटिव पाने के लिए योग्य हो गई है। खास बात यह है कि यह मंजूरी Gen 3 S1 के सभी सात मॉडलों के लिए है। ये मॉडल ओला की कुल बिक्री का आधे से ज्यादा हिस्सा हैं। कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है कि यह एक बड़ा डेवलपमेंट है। इससे लागत कम होगी और मुनाफा बढ़ेगा। इससे कंपनी मुनाफे के करीब पहुंच जाएगी।

क्या है एक्सपर्ट की राय?

Religare Broking के SVP (रिसर्च) अजीत मिश्रा का कहना है कि ओला इलेक्ट्रिक ने जबरदस्त वापसी की है। यह सिर्फ दो हफ्तों में 40% से ज्यादा और एक महीने में 50% से ज्यादा तक बढ़ा है। इसे मजबूत वॉल्यूम और डाउनट्रेंड से ब्रेकआउट का सपोर्ट मिला है। उन्होंने आगे कहा कि शेयर अब 65 से 68 रुपये के अहम रेजिस्टेंस जोन का टेस्ट कर रहा है। अगर यह इस रेंज से ऊपर जाता है, तो मीडियम टर्म में 80 से 90 रुपये तक जा सकता है।

चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking) के मंदार भोजने ने कहा कि ओला ने ब्रेकआउट की पुष्टि की है और अपने गिरते चैनल को फिर से टेस्ट किया है। ज्यादा ऊंचाई और ज्यादा नीचाई को मजबूत वॉल्यूम का सपोर्ट मिल रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि 52 से 50 रुपये तक की गिरावट को खरीदने के मौके के तौर पर देखा जा सकता है। वहीं, 57 रुपये से ऊपर जाने पर 62 रुपये और 70 रुपये तक का रास्ता खुल सकता है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top