Markets

Yes Bank Shares: यस बैंक के शेयरों में 4% की तेजी, कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया से मिली यह बड़ी मंजूरी

Yes Bank Shares: यस बैंक के शेयरों में 4% की तेजी, कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया से मिली यह बड़ी मंजूरी

Last Updated on September 3, 2025 17:00, PM by Khushi Verma

Yes Bank Shares: यस बैंक के शेयरों में बुधवार 3 सितंबर को 4 फीसदी से अधिक की तेज उछाल देखने को मिली। इसके साथ ही यस बैंक के शेयर एक बार फिर 20 रुपये के पार पहुंच गए हैं। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) को यस बैंक में 24.99% तक हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है। CCI ने अपने आदेश में कहा कि यह प्रस्ताव यस बैंक की शेयर कैपिटल और वोटिंग राइट्स के अधिग्रहण से जुड़ा है।

बता दें कि SMBC, जापान के दूसरे सबसे बड़े बैंकिंग ग्रुप सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप (SMFG) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। इसके पास दिसंबर 2024 तक लगभग 2 ट्रिलियन डॉलर के एसेट्स थे और इसकी उपस्थिति ग्लोबल लेवल पर है।

इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी अगस्त में SMBC की अधिग्रहण योजना को मंजूरी दी थी। इन मंजूरी के बाद SMBC अब यस बैंक की कुल पेडअप कैपिटल और वोटिंग राइट्स में 24.99% हिस्सेदारी हासिल कर सकता है।

इससे पहले यस बैंक ने 9 मई 2025 को बताया था कि SMBC एक सेकेंडरी डील के जरिए बैंक की 20% हिस्सेदारी खरीदेगा। इसमें से 13.19% हिस्सेदारी को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से और बाकी 6.81% हिस्सेदारी को सात अन्य बैंकों से खरीदा जाएगा। इन सात बैंकों में एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं।

इस ट्रांजैक्शन के बाद SMBC यस बैंक का सबसे बड़ा सिंगल शेयरधारक बन जाएगा।

इसी बीच, RBI ने यस बैंक के पार्ट-टाइम चेयरमैन के रूप में राम सुब्रमण्यम गांधी की दोबारा नियुक्ति को भी मंजूरी दी है। उनका कार्यकाल 20 सितंबर 2025 से शुरू होकर 13 मई 2027 तक रहेगा। गांधी एक अनुभवी सेंट्रल बैंकर हैं और उन्होंने RBI में 37 साल तक सेवाएं दी हैं। साल 2014 से 2017 तक वह RBI के उप-गवर्नर भी रहे थे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top