Last Updated on September 3, 2025 11:47, AM by Khushi Verma
Metal stocks : बढ़त के साथ शुरुआत के बाद बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी 24600 के करीब फ्लैट कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में हल्की बढ़त है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर लगातार तीसरे दिन आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। मेटल शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.5 परसेंट उछला है। JSPL, टाटा स्टील, वेदांता और हिंडाल्को दो से तीन परसेंट चढ़े हैं। साथ ही सरकारी बैंक,फार्मा और डिफेंस में भी रौनक है। 4 फीसदी उछाल के साथ पीरामल फार्मा वायदा का टॉप गेनर बना है। वहीं IT और NBFCs आज फीके नजर आ रहे हैं।
मेटल शेयरों में आज शानदार तेजी
मेटल शेयरों में आज शानदार तेजी बनी हुई है। दरअसल CLSA ने मेटल सेक्टर पर एक रिपोर्ट निकाली है। इस रिपोर्ट ने मेटल शेयरों में जोश भर दिया है। मेटल सेक्टर पर CLSA की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन इस साल स्टील उत्पादन में 8.5 फीसदी की कटौती करेगा। इस साल चीन स्टील उत्पादन 50mt घटाएगा। जनवरी-जुलाई तक स्टील उत्पादन में 20mt की कमी देखने को मिली है।
ओवरकैपिसिटी से निपटने की चीन की कोशिश चल रही है। चीन से स्टील एक्सपोर्ट रिकॉर्ड स्तरों पर है। CLSA का कहना है कि प्रोडक्शन घटने से भारतीय स्टील कंपनियों को फायदा होगा। इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि FY26-28 E XBITDA में -4 -+8% का बदलाव देखने को मिल सकता है। CLSA का कहना है कि क्षमता विस्तार के चलते उसको JSPL पसंद है। डिमांड -सप्लाई बैलेंस के चलते हिंडाल्को जैसी एल्युमीनियम कंपनियों को भी फायदा होगा।
इस रिपोर्ट के चलते आज हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, जेएसपीएल, टाटा स्टील और सेल में जोरदार एक्शन दिख रहा है। हिंडाल्को 6.40 रुपए यानी 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ 727.240 रुपए पर कारोबार कर रहा है। वहीं,JSW Steel 20.40 रुपए यानी 1.95 फीसदी की तेजी के साथ 1065 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। Jindal Steel 34.70 रुपए यानी 3.56 फीसदी की बढ़त के साथ 1006 रुपए के आसपास दिख रहा है। वहीं, टाटा स्टील 4.76 रुपए यानी 3.01 फीसदी की बढ़त के साथ 163 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। SAIL में भी 3.48 फीसदी की तेजी दिखा रहा है।
